संबंधित खबरें
सोनू सूद को ऑफर हुआ था CM और डिप्टी सीएम का पद, फिर क्यों नहीं किया स्वीकार? पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश!
दुनियाभर के गम देकर सवि के सम्मान को भरे बाजार नीलाम कर देगा रजत, तलाक देकर तोड़ देगा जन्मों-जन्मांतर का रिश्ता
मशहूर एक्ट्रेस ने भाई संग रचाई शादी, बनी मां, बनाती है ऐसी वीडियो कि…
2 घंटे 13 मिनट की साउथ की इस फिल्म को देखने के बाद दूसरी दुनिया में पहुंच जाएंगे आप, मामूली से बजट में बनी मूवी देख झन्ना जाएगा दिमाग
रणवीर इलाहाबादिया और उनकी गर्लफ्रेंड संग हुआ बड़ा हादसा, गवांने वाले थे जान, IPS ऑफिसर बना फरिश्ता
भगदड़ पीड़ित परिवार की ओर अल्लू अर्जुन ने बढ़ाया मदद का हाथ, करेंगे इतने करोड़ की मदद
India News (इंडिया न्यूज़), Style Tips, दिल्ली: मौसम के साथ साथ फैशन Trend भी बदलता रहता है लेकिन गर्मियों के मौसम में फैशनबल बनना इतना भी आसान नहीं क्योंकि गर्मी और पसीने में कुछ भी पहनने या कैरी करने से पहले 10 बार सोचना पङता है मन करता हैं। बस एक टीशर्ट और लोवर में पूरा दिन गुजार दें, लेकिन ऐसा पॉसिबल तो नहीं।
इसलिए आज हम आपके समर लुक से जुङें कुछ ऐसे स्पेशल टिप्स लेकर आए हैं। जो आपके लिए बहुत काम आने वाले हैं। इन टिप्स से आप इस गर्मी में भी ब्रीजी, कैजुअल और कंफर्टेब लुक बङी ही आसानी से पा सकेंगी। फैशन का नाम आए और बॉलीवुड की हीरोइंस ना याद आएं ऐसा तो बिल्कुल नहीं हो सकता। इसलिए आज हम आपको कुछ बॉलीवुड हसीनाओं के समर फैशन लुक के बारे में बताने वाले हैं। जिनकी हेल्प से आप भी इन गर्मियों में स्टाइलिश दिख सकती हैं। तो देर किसी बात की चलिए शुरू करते हैं।
श्वेता तिवारी Industry का जाना माना नाम है। अपनी एक्टिंग के साथ साथ वो अपने फैशनेबल लुक के लिए भी जानी जाती हैं। इसलिए अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो आप श्वेता के फ्लोरल मिडी वाले लुक को अपना सकते हैं। वैसे भी गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट काफी अच्छा लगता है क्योंकि यह बेहद लाइट और Attractive होता है, इसलिए आप भी गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट की मिडी Dresses कैरी कर सकती हैं।
टेलीविजन से लेकर फिल्मों तक अपनी छाप छोङने वाली मौनी रॉय का फैशन सेंश किसी से कम नहीं इसलिए आप चाहें तो उनके फैशन को भी अपना सकते हैं। इस गर्मी में मौनी मैक्सी विद कटआउट्स टाइप की ड्रेस पहनते दिख रही हैं। जो काफी कंफर्टेबल और आपके लुक में चार चाँद लगाने वाली रहेंगी।
जंपसूट एक ऐसा आउटफिट है जो हर सीजन हर मौके में अच्छा लगता है इसलिए बॉलीवुड की हसीना नुसरत भरूचा की तरह ही इन गर्मियों में आप प्रिंटेड फैब्रिक से बना जंप सूट पहन सकती हैं। चाहे आपकी इनफॉर्मल मीटिंग हो या दिन में फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट, यह आपको हर जगह परफेक्ट और एकदम डिफरेंट लुक देगा।
सारा अली खान एक ऐसी हीरोइन हैं जो हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं। फिर चाहें रीजन उनकी फिल्म हो उनकी ब्यूटी हो या फिर उनका फैशन सेंश इसलिए अगर आप भी सारा के फैशन के दीवाने हैं। तो इन गर्मियों में आप उनकी तरह ही वायब्रेंट को ऑर्ड्स Try कर सकते हैं। जो आपको गर्मियों में भी एक स्टाइलिश लुक देंगे।
ये भी पढ़े: फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई, फिल्म को बैन करने की है याचिका
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.