India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tamannaah Bhatia Birthday : बॉलीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। साउथ फिल्म में शोहरत कमाने के बाद तमन्ना ने बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। तमन्ना ना सिर्फ तमिल सिनेमा में बल्कि तेलुगु , कन्नड़ और हिंदी भाषा की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री ने बहुत कम उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। इस दौरान उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आए, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने साउथ की बड़ी अभिनेत्रियों में अपना नाम शामिल किया। तमन्ना के बर्थडे के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ बातें।
महज 13 साल की उम्र में मिला फिल्म का ऑफर
तमन्ना की शुरुआती पढ़ाई मानक जी कूपर एजुकेशनल ट्रस्ट स्कूल जुहू में हुई। 13 साल की उम्र में तमन्ना अपने स्कूल के एनुअल फंक्शन में परफॉर्म कर रही थीं। तभी उन्हें फिल्म का ऑफर मिल गया था, जिसके बाद वह मुंबई आ गई थीं।
इस फिल्म से की शुरुवात
साल 2005 में रिलीज हुए अभिजीत सावंत के एल्बम सॉन्ग ‘लफ्जों में’ भी काम किया। कुछ समय उन्होंने मॉडलिंग और कुछ टीवी ऐड्स भी किए। तमन्ना भाटिया ने 15 साल की उम्र में अपनी पहली फिल्म में काम किया। इस फिल्म का नाम था ‘चांद सा रोशन चेहरा’।
ऐसे बन गई बड़ी स्टार
इस बीच तमन्ना ने कुछ वीडियो एलबम में भी काम किया। इस के बाद तमन्ना ने तेलुगु और तमिल फिल्मों की ओर रुख कर लिया। साल 2005 में तमन्ना फिल्म ‘श्री’ में नजर आईं। बस फिर क्या था तमन्ना ने अपने टैलेंट के दम पर एक के बाद एक फिल्मों में अभिनय से लोगों के दिल में अपनी जगह बना ली और देखते ही देखते वह साउथ की बड़ी स्टार बन गईं। साउथ के बाद फिर बॉलीवुड की ओर रुक कर लिया।
ये भी पढ़ें – Shilpa Shetty ने अपने परिवार संग पहुंची उदयपुर में की जंगल सफारी, अड़िंदा पार्श्वनाथ मंदिर में भी किए दर्शन