‘Aaj ki Raat’ Cross Billion Views: राजकुमार राव और श्रद्धा की फिल्म स्त्री-2 का धमाकेदार डांस नंबर ‘आज की रात’ बॉलीवुड के सुपरहिट आइटम नंबर में से एक है. इस हिट गाने में में सुपरहॉट एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा है. अब तमन्ना भाटिया के इस गाने ने नया इतिहास रचा है और यूट्यूब पर 1 बिलियन यानी 100 करोड़ व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
तमन्ना भाटिया ने किया फैंस का धन्यवाद
फिल्म स्त्री-2 के गाने ‘आज की रात’ को 1 बिलियन व्यूज मिलने के बाद तमन्ना भाटिया ने भी अपनी इस बड़ी कामयाबी पर सोशल मीडिया के जरिए खुशी जाहिर की है. एक्ट्रेस ने अपने इस गाने की शूटिंग के दौरान के कुछ खास वीडियो क्लिप शेयर किए हैं. इन क्लिप्स में तमन्ना कोरियोग्राफर विजय गांगुली और पूरी डांस टीम के साथ नजर आ रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए तमन्ना भाटिया ने कैप्शन में लिखा है कि “पहले व्यू से लेकर 1 बिलियन व्यूज तक का सफर, मेरे सभी फैंस के प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया .”
तमन्ना भाटिया ने शेयर किया पोस्ट
तमन्ना भाटिया द्वारा शेयर किए गए वीडियो क्लिप्स में एक्ट्रेस की रिहर्सल की झलक दिख दे रही है, तो कहीं तमन्ना का फुल एनर्जी परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. ऐसे में साफ दिखा दे रहा है कि एक्ट्रेस अपना बेस्ट देने के लिए कितनी मेहनत करती हैं और यह कामयाबी उनकी मेहनत का ही फल हैं. फैंस एक्ट्रेस के इन पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट सेक्शन उन्हें उनकी सक्सेस की बधाइयों दे रहे हैं, कई फैंस उनकी तारिफें भी कर रहे हैं.
यूट्यूब पर ये गाने भी मचा चुके हैं धमाल
बता दें कि आज की रात’ गाने को मधुबंती बागची और दिव्या कुमार ने गाया है, इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और म्यूजिक सचिन-जिगर ने कंपोज किया है. हम आपको बता दें ति तमन्ना से पहले भी कई भारतीय गाने यूट्यूब पर 1 बिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुके हैं. इस लिस्ट में भक्ति गीतों के साथ पंजाबी, हरियाणवी और साउथ इंडियन गाने भी शामिल हैं जैसे टी-सीरीज की हनुमान चालीसा, पंचाजी सॉन्ग लॉंग लाची, हरियाणवी गाना 5 गज का दामन, बॉलीवुड सॉन्ग दिलबर, आंख मारे और राउडी बेबी .