India News (इंडिया न्यूज़), India Vs Bharat, दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर “भारत” और “इंडिया” दोनों ही काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। कहा गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार संसद के आगामी विशेष सत्र में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। जिसको लेकर विपक्ष हमलावार हो चुकी है। जिस वजह से सोशल मीडिया पर भारत वर्सेस इंडिया को लेकर एक बहस छिड़ चुकी है। इन सभी के बीच इस मुद्दे पर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सेलेब्स ने अपना रिएक्शन सामने रखा है। वहीं इस बहस के बीच अमिताभ बच्चन ने भी अपने सोशल मीडिया पर ‘ऊारत माता की जय’ का नारा लिख कर पोस्ट किया था। इसके बाद अब तमिल एक्टर विष्णु विशाल ने भी भारत वर्सेस इंडिया पर अपना रिएक्शन सामने रखा है।
फिल्म की दुनिया के तमिल एक्टर विष्णु विशाल सोशल मीडिया पर अपनी बात को खुलकर कहने के लिए जाने जाते है। वहीं इस बार उन्होंने भारत नाम को बदलने पर ट्वीट किया है। एक्टर नाम बदलने के फैसले के खिलाफ है और उन्होंने ट्विट कर सवाल उठाते हुए पूछा कि यह देश के डेवलेपमेंट में कैसे योगदान देगा।
बता दें कि एक्टर ने अपनी एक तस्वीर को पोस्ट कर ट्विट में लिखा, “इस शूट लोकेशन से गहराई से सोच रहा हूं…क्या ?????? नाम बदला ???? लेकिन क्यों????? यह हमारे देश की प्रगति और इसकी अर्थव्यवस्था में कैसे मदद करता है? यह सबसे अजीब खबर है हाल के दिनों में मुझे पता चला है…भारत हमेशा भारत था…हम हमेशा अपने देश को इंडिया और भारत के रूप में जानते थे…अचानक इंडिया को अलग क्यों कर दिया…जस्ट आस्किंग इंडिया, मेरा भारत महान”
वहीं अमिताभ बच्चन की तरह ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी सोशल मीडिया के जारिए अपनी खुशी को जहीर किया। इसके साथ ही क्रिकेटर ने सरकार को अपना समर्थन दिखाया। सहवाग ने ट्वीट में लिखा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं बीसीसीआई जय शाह से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करता हूं कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो”
वहीं विष्णु विशाल ने सहवाग की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “पूरे सम्मान के साथ सर… इन सभी वर्षों में भारत नाम ने आपके अंदर गर्व पैदा किया है?”
बता दें कि संसद के अपकमिंग 18-22 सितंबर तक होने वाले विशेष सेशन में इंडिया का नाम बदलकर भारत करने का प्रस्ताव आने की संभावना को जताया जा रहा है। इस बीच, मंगलवार यानी की 5 सितंबर को राष्ट्रपति भवन से जी20 प्रतिनिधियों के लिए एक आधिकारिक रात्रिभोज निमंत्रण सामने आया, जिसमें सामान्य ‘इंडिया के राष्ट्रपति’ के बजाय ‘भारत के राष्ट्रपति’ शीर्षक दिया गया था।
ये भी पढ़े:
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…
कनाडा के पीएम Justin Trudeau ने भड़की हुई जनता के लिए जो योजना निकाली है,…