India News (इंडिया न्यूज़), Tejas Shows Cancelled, दिल्ली: कंगना रनौत की फिल्म तेजस 27 अक्टूबर को सिनेमाघर में आ चुकी है। वही फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस के मिक्स रिव्यूज मिल रहे हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कमाल करके नहीं दिखा पा रही। यहां तक की फिल्म के लिए अपने बजट को पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है। अब तक फिल्म ने 10 करोड़ का ही कलेक्शन किया है। जिसके बाद अब कंगना कि शो को कम ऑडियंस की वजह से कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।

50 प्रतिशत शो हुए बंद

बता दे कि अब तक की जानकारी के हिसाब से कंगना की फिल्म तेजस को काफी कम संख्या में लोग देखने के लिए जा रहे हैं। जिस वजह से कई सिनेमा घरों में 50 प्रतिशत शोर्ज को कैंसिल कर दिया गया है।

100 से कम लोगों की दिखी संख्या

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना की फिल्म तेजस के शो कैंसल करने के बारे में मुंबई गेट गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने कहां, “रविवार को मुश्किल से 100 व्यूअर आए थे। बाकी शोज में 100 से भी कम लोग फिल्म देखने के लिए आए थे। इसकी बाद भी हमने गैटी में वीकडेज पर तेजस के शो जारी रखे हैं। ये फिल्म छोटे ऑडी में नहीं चलेगी”

इसके अलावा यह भी कहा गया कि संडे को हर शो में 10-12 शो थे। जिसकी वजह से सोमवार को 50 प्रतिशत शो को कैंसिल करने का फैसला लिया गया है। उन्होंने आगे कहा वही विक्रांत मैसी की 12वीं फेल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है।

पांचवी फिल्म हुई फ्लॉप

आखिर में बता दे की कंगना की यह पांचवीं फिल्में जो लगातार फ्लॉप होती जा रही है। इससे पहले धाकड़, थलाइवी, पंगा और जजमेंटल फिल्में भी कंगना की फ्लॉप हो चुकी है। वही हाल में ही कंगना की चंद्रमुखी 2 भी रिलीज हुई थी। जिसमें बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ का बिजनेस पूरा किया। तेजस की बात करें तो कंगना ने महिला पायलट तेजस गिल का किरदार निभाया जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास करके नहीं दिख रही।

 

ये भी पढे़: