Tere Ishk Mein Movie Review: आज थिएटर्स पर साउथ एक्टर धनुष और बॉलीवुड कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज हुई है, इस फिल्म का ट्रेलर बेहद जानदार था, जिसे देखने के बाद इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ था. हर कोई इस फिल्म को देखने के लिए बेताब था,अब फैंस का इंतेजार खत्म हो गया हैं, फिल्म ‘तेरे इश्क में’ अब थिएटर पर जबरदस्त तहलका मचा रही है, चलिए जानते हैं यहां कि लोगों मे फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को कैसे रिव्यू दिए है.
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लगा दी थिएटर पर आग
फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को को निर्देशक आनंद एल. राय ने बनाया है, जिन्होंने ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों का भी निर्देशन किया है. निर्देशक आनंद एल. राय और धनुष का यह तीसरी बड़ा लैबोरेशन है, हालांकि कृति सेनन पहली बार धनुष के स्क्रीन शेयर कीहैं और निर्देशक आनंद एल. राय के साथ काम किया है. अब इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बना हुआ है. लोग फिल्म की बेहद तारीफ कर रहे हैं, x पर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त रिव्यू आ रहे हैं. क्रिटिक ने फिल्म ‘तेरे इश्क में’ को 2025 की बेस्ट इमोशनल लव स्टोरी बताया है और साथ ही 4 स्टार की रेटिंग भी दी है.
First Review #TereIshkMein :
Best Emotional Romantic Love Story of 2025. Goosebumps moments & BGM ! Climax is the Soul of the movie. #Dhanush & #KritiSanon gave Career Best performances. They both deserve Awards for this Crazy ride ! Go for it !
⭐️⭐️⭐️⭐️ pic.twitter.com/U27pqcxBJG
— Umair Sandhu (@UmairSandu) November 23, 2025
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने दिया रिव्यू
फिल्म क्रिटिक उमैर संधू ने ‘तेरे इश्क में’ को बेहद “क्रेजी और इमोशनल राइड” बताया है उमैर संधू ने फिल्म की कहानी, म्यूजिक, धनुष और कृति सेनन कीपरफॉर्मेंस और खासकर फिल्म के क्लाइमेक्स की सबसे ज्यादा तारीफ की है. फिल्म क्रिटिक उमैर संधू के अनुसार, यह 2025 की सबसे बेस् इमोशनल लव स्टोरी है जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाने वाले हैं. धनुष और कृति सेनन ने अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस फिल्म दी है. दोनों अवॉर्ड के पूरी तरह हकदार हैं. जरूर देखें!” इसके अलावा भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस फिल्म को बेस्ट रिव्यू दिए है और फिल्म जरूर देखने की सलहा लोगों को दी है.
#TereIshkMeinFirstReview 3.5/5⭐
𝗧𝗵𝗿𝗶𝗹𝗹𝗶𝗻𝗴“It’s a very well made Romantic-thriller love story movie with lots of Heart touching moments.”#TereIshkMein (#TereIshkMeinReview)#Dhanush, #KritiSanon & #AnandLRai… pic.twitter.com/5kuwQP1i0F
— Zohaib Shah 🇵🇰 (@Zohaib4Sweety) November 25, 2025
#Tereishkmein
It’s going to best of 2025 and mark it…best wish to the Team of TIM @dhanushkraja @arrahman anandlrai @kritisanon— liyen (@Lfyes1) November 28, 2025
Thalaivaaaaa 😭🔥 @dhanushkraja #TereIshkMein 📈
Don’t miss this. You will laugh, You will Love, You will cry 😢 😭 ❤️
Pure soul movie… #TereIshkMeinReview pic.twitter.com/T4MufVRiTS— Vivek Mishra🧢 (@actor_vivekm89) November 28, 2025
𝗗𝗵𝗮𝗻𝘂𝘀𝗵 is simply brilliant in 𝗧𝗲𝗿𝗲 𝗜𝘀𝗵𝗾 𝗠𝗲. The performance of 𝗞𝗿𝗶𝘁𝗶 𝗦𝗮𝗻𝗼𝗻 is awesome.
𝗔𝗻𝗮𝗻𝗱 𝗟 𝗥𝗮𝗶 makes his comeback through this movie.#TereIshkMein#Dhanush#KritiSanon #AnandLRai— தனிக்காட்டு ராஜா™ (@itz__Sugu) November 28, 2025
फिल्म का क्लाइमेक्स शूट कितना था मुश्किल
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कृति ने फिल्म के इंटेंस क्लाइमेक्स को शूट करने के एक्सपीरियंस शेयर किया. एक्ट्रेस कृति सेनन ने कहा- “प्री-क्लाइमेक्स और क्लाइमेक्स में कई बेहद इंटेंस और लंबे सीन्स थे, जिसे 5–6 दिनों में शूट किया गया था. ये सभी सीन्स शारीरिक और इमोशनल तौर पर बेहद थका देने वाले थे.”