India News (इंडिया न्यूज़), The Archies Review By Celebs: नेटफ्लिक्स पर 7 दिसंबर को ‘द आर्चीज’ (The Archies) रिलीज हो गई है, जिसमें बॉलीवुड स्टारकिड्स यानी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan), अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) का डेब्यू देखने को मिला है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है, जिसे नेगेटिव और पॉजीटिव रिव्यू मिल रहें है। लेकिन इस फिल्म का स्टार्स का रिव्यू आना बाकी था, जो नेटफ्लिक्स ने कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बी टाउन सेलेब्स अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहें हैं।
‘द आर्चीज’ पर बी टाउन सेलेब्स ने दिए अपने रिएक्शन
आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स के इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियों में ‘द आर्चीज’ के स्क्रीनिंग पर आए सेलेब्स को बात करते हुए देखा जा सकता है। अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जहां वीडियो में नजर आए, तो वहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म को लेकर अपना रिव्यू देते दिखे। उन्होंने कहा, “बहुत अच्छा, आलोचनीयता, सच्चाई, म्यूजिक और डांस मुझे पसंद आया। मैं डांस कर रहा था।”
इस वीडियो में आगे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) कहते हैं, “यह हमें पुराने समय में ले जाता है। हम आर्चीज पढकर बड़े हुए हैं और यह बस हमें वापस जवानी के दिनों में ले जाता है।”
इसके बाद भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) कहती हैं, “यह फन था और बेहद खूबसूरत दुनिया। केवल जोया ऐसा कर सकती है।”
अपनी बहन खुशी कपूर की फिल्म पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कहा, “यह हमें जीवन के बारे में बहुत सारे सबक सिखाती है, यह बहुत उदासीन और अद्भुत है और मैं दुनिया को इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।”
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) कहती हैं, “मुझे लगता है कि हम सभी जोया अख्तर के बड़े फैंस हैं। वर्सेटाइल डायरेक्टर हैं। वह जो भी छूती हैं, वह सोना हो जाता है।
इसके साथ ही आगे ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) कहती हैं। “वंडरफुल और बड़ी बधाई पूरी टीम को।”
इन सबके अलावा पूजा भट्ट, करण जौहर, अनन्या पांडे ने भी फिल्म के बारे में अपने विचार शेयर किए हैं।
लोगों ने वीडियों पर दी अपनी प्रतिक्रिया
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दिए है। एक यूजर ने लिखा, ‘सभी झूठ बोल रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इसे सफेद झूठ कहते हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म टाइम वेस्ट है कृप्या मत देखें।’ अन्य यूजर ने लिखा, ‘सब झूठ बोल लो।’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘क्यों सब फेक कर रहें हैं।’
Read Also:
- Dunki: ‘डंकी’ का स्पेशल गाना अबू धाबी में हुआ शूट, तीन दिन में Shah Rukh Khan ने तैयार किया धमाल डांस नंबर (indianews.in)
- बेटी Suhana Khan को इन एक्ट्रेसेस की तरह बनाना चाहते हैं Shah Rukh Khan, बताई इसके पीछे की ये वजह (indianews.in)
- Celebs Secret Instagram: गुप-चुप तरीके से इंस्टाग्राम यूज करते हैं ये सेलेब्स, तो कुछ फेक आईडी से करते हैं ये काम (indianews.in)