India News ( इंडिया न्यूज़ ), The Archies Review, दिल्ली: बॉलीवुड के बड़े सितारों के बच्चें जल्द फिल्मों में एंट्री कर रहे है। स्टार क्रिडस को ‘द आर्चीज’ के जरिए फिल्मों में डेब्यू करते देखा जाने वाले है। बता दें कि फिल्म आज 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है। इससे पहले 5 दिसंबर को मुंबई में फिल्म के लिए खास प्रीमियर रखा गया था। इस लिस्ट में बी-टाउन के बड़े सेलेब्स शामिल थे। जो अब फिल्म के लिए अपना रिव्यू सामने रख चुके है।

कैटरीना ने ‘द आर्चीज’ पर दिया अपना रिव्यू

कैटरीना कैफ के प्रीमियर में अपनी बहन के साथ पहुंची थी। वहीं इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘”#thearchies आपको मासूमियत के उस युग में वापस ले जाती है जिसे हम भूल गए हैं, फिल्म बहुत ही खूबसूरती से गढ़ी गई है। साथ ही सभी के फ्रेम पर भी खूब ध्यान दिया गया है। म्यूजिक तो कमाल ही है। गाने भी शानदार तरीके से कोरियोग्राफ किए है..सबकुछ बेहतरीन था..”

जाह्नवी-खुशी ने साथ में शेयर की तस्वीर

खुशी ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग में कदम रख रही है। वहीं एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है। जाह्नवी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की और कैप्शन में लिखा, ‘मेरी लाइफ की सनशाइन..अब सिनेमा की सनशाइन है..’

इसके अलावा खुशी कपूर की एक तस्वीर शेयर करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन लिखा, ‘तुमने मम्मा को बहुत प्राउड किया है…आई लव यू…’

‘द आर्चीज’ में ख़ुशी कपूर के साथ-साथ सुहाना खान, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना, अगस्त्य नंदा और युवराज मेंडा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े: