India News ( इंडिया न्यूज़ ), The Archies Screening, दिल्ली: बॉलीवुड का बच्चन परिवार इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बना हुआ है। जहां पर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच तलाक की अफवाह काफी ज्यादा तेज हो गई है। ऐसे में दोनों को अपने पूरे परिवार के साथ नजर आई है।

परिवार के साथ द आर्चीज के प्रीमियर पर नजर आए ऐश्वर्या

जोया अख्तर द्वारा बनाई जा रही फिल्म द आर्चीज की स्क्रीनिंग में ऐश्वर्या राय को पूरे परिवार के साथ स्पॉट किया गया। जिसमें उनके पति अभिषेक बच्चन, ससुर अमिताभ बच्चन, नंद श्वेता बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के अलावा ननद की बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ अगस्त्य नंदा भी मौजूद थे। वहीं सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद ही काफी तेजी से वायरल हो रही है। ऐसे में अब लोगों के बीच तलाक की अफवाह को लेकर दो तरह के अटकल आने लगे हैं।

अगस्त्य नंदा को सपोर्ट करता दिखा बच्चन परिवार

इस दौरान सामने आई तस्वीर के अंदर साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पूरा बच्चन परिवार अगस्त नंदा को अपना पूरा सपोर्ट दे रहा है। 23 साल के अगस्त्य बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। जिससे वह अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत कर रहे हैं।

शाहरुख खान के परिवार को भी किया गया स्पॉट

अगस्त्य नंद के साथ शाहरुख खान भी अपनी बेटी सुहाना खान को सपॉट करने के लिए पहुंचे साथ ही बोनी कपूर अपनी छोटी बेटी खुशी कपूर को सपॉट करने के लिए उनके साथ प्रीमियर पर आए। इस दौरान शाहरुख खान का पूरा परिवार सामने आया जिसमें गौरी खान, बेटा आर्यन और छोटा बेटा अबराम साथ नजर आए खास बात यह है कि इस दौरान शाहरुख खान की साथ उनकी सांस भी मौजूद थी।

आखिर में बता दे की जोया अख्तर की फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाने वाली है। जो एक अमेरिका के मशहूर कॉमिक बुक का हिंदी वर्जन है।

 

ये भी पढ़े: