Live
Search
Home > मनोरंजन > रणबीर कपूर ने दिया बड़ा बयान- मैं नेपोटिज्म की उपज हूं’ विरासत का आशीर्वाद

रणबीर कपूर ने दिया बड़ा बयान- मैं नेपोटिज्म की उपज हूं’ विरासत का आशीर्वाद

रणबीर कपूर ने बिना किसी झिझक के कहा कि मुझे यह मानने में कोई शर्म नहीं कि मैं नेपोटिज्म की उपज हूँ एक्टर ने आपने परदादा पृथ्वीराज कपूर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि कला केवल प्रसिद्धि या संपत्ति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है.

Written By: Mansi Sharma
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-03 15:40:30

Bollywood : एक्टर रणबीर कपूर का नाम आते ही बॉलीवुड की चमक और कपूर खानदान की विरासत की हम सभी को याद आ जाती है.  हाल ही में व्हिसलिंग वुड्स में एक सत्र के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने नेपोटिज्म पर चल रही बड़ी बहस को एक नई दिशा दे दी है. हाल ही में रणबीर ने बिना किसी झिझक के कहा कि उन्हें जीवन में बहुत कुछ आसानी से मिला है बस इसलिए क्योंकि वह कपूर खानदान से आते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई शर्म नहीं कि वह नेपोटिज्म की उपज हैं. 

रणबीर ने यह भी कहा कि विरासत केवल दरवाज़े तक ही ले जाती है, लेकिन कमरे के अंदर तक टिके रहने के लिए एक्टर को खुद को बार-बार साबित करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने अपनी अलग पहचान नहीं बनाई होती तो लोग उन्हें कभी प्यार नहीं करते. रणबीर ने कहा कि असफलताओं से उन्होंने कहीं ज्यादा सीखा है. साथ ही रणबीर ने याद किया कि उनके घर में बहसें घरेलू मुद्दों पर नहीं, बल्कि कला के मुद्दों पर होती है. किसी गाने के लेकर या फिल्म के सीन पर चर्चा ही है उनकी यह ‘नॉर्मल’ जिंदगी थी. 

एक्टर ने आपने परदादा पृथ्वीराज कपूर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि कला केवल प्रसिद्धि या संपत्ति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स की नेपोटिज्म को लेकर बहस होती है, लेकिन रणबीर ने यह माना है कि विरासत के साथ आने वाली अपेक्षाएं और तुलना मानसिक दबाव भी दे जाती हैं.  

आपको बता दें कि यह बयान रणबीर कपूर को सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक सोचने वाले कलाकार के रूप में सामने लाता है—जो अपनी विरासत को बोझ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी मानते हैं.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > रणबीर कपूर ने दिया बड़ा बयान- मैं नेपोटिज्म की उपज हूं’ विरासत का आशीर्वाद

रणबीर कपूर ने दिया बड़ा बयान- मैं नेपोटिज्म की उपज हूं’ विरासत का आशीर्वाद

रणबीर कपूर ने बिना किसी झिझक के कहा कि मुझे यह मानने में कोई शर्म नहीं कि मैं नेपोटिज्म की उपज हूँ एक्टर ने आपने परदादा पृथ्वीराज कपूर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि कला केवल प्रसिद्धि या संपत्ति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है.

Written By: Mansi Sharma
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-03 15:40:30

Bollywood : एक्टर रणबीर कपूर का नाम आते ही बॉलीवुड की चमक और कपूर खानदान की विरासत की हम सभी को याद आ जाती है.  हाल ही में व्हिसलिंग वुड्स में एक सत्र के दौरान रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने नेपोटिज्म पर चल रही बड़ी बहस को एक नई दिशा दे दी है. हाल ही में रणबीर ने बिना किसी झिझक के कहा कि उन्हें जीवन में बहुत कुछ आसानी से मिला है बस इसलिए क्योंकि वह कपूर खानदान से आते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई शर्म नहीं कि वह नेपोटिज्म की उपज हैं. 

रणबीर ने यह भी कहा कि विरासत केवल दरवाज़े तक ही ले जाती है, लेकिन कमरे के अंदर तक टिके रहने के लिए एक्टर को खुद को बार-बार साबित करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने अपनी अलग पहचान नहीं बनाई होती तो लोग उन्हें कभी प्यार नहीं करते. रणबीर ने कहा कि असफलताओं से उन्होंने कहीं ज्यादा सीखा है. साथ ही रणबीर ने याद किया कि उनके घर में बहसें घरेलू मुद्दों पर नहीं, बल्कि कला के मुद्दों पर होती है. किसी गाने के लेकर या फिल्म के सीन पर चर्चा ही है उनकी यह ‘नॉर्मल’ जिंदगी थी. 

एक्टर ने आपने परदादा पृथ्वीराज कपूर के शब्दों को याद करते हुए कहा कि कला केवल प्रसिद्धि या संपत्ति नहीं है, बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी भी है. आपको बता दें कि बॉलीवुड में अक्सर स्टार किड्स की नेपोटिज्म को लेकर बहस होती है, लेकिन रणबीर ने यह माना है कि विरासत के साथ आने वाली अपेक्षाएं और तुलना मानसिक दबाव भी दे जाती हैं.  

आपको बता दें कि यह बयान रणबीर कपूर को सिर्फ एक स्टार नहीं, बल्कि एक सोचने वाले कलाकार के रूप में सामने लाता है—जो अपनी विरासत को बोझ नहीं, बल्कि जिम्मेदारी मानते हैं.

MORE NEWS