Live
Search
Home > मनोरंजन > ग्लैमर की दुनिया का काला सच: उपासना सिंह बोली ‘दिखावे की चमक के पीछे कलाकारों का दर्द छिपा है’

ग्लैमर की दुनिया का काला सच: उपासना सिंह बोली ‘दिखावे की चमक के पीछे कलाकारों का दर्द छिपा है’

'कपिल शर्मा शो' की उपासना सिंह (बुआ) ने ग्लैमर वर्ल्ड की कड़वी सच्चाई बताते हुए कहा है कि चकाचौंध के पीछे कलाकारों का गहरा दर्द छिपा है. उन्होंने खुलासा किया कि इंडस्ट्री में काम की कोई गारंटी नहीं है, जिसके कारण कलाकारों को अक्सर भयंकर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. काम न होने पर घर चलाना मुश्किल हो जाता है, जिससे एक्टर्स डिप्रेशन में चले जाते है और मजबूरी में उन्हें छोटे-मोटे काम करने पड़ते है. यह बयान ग्लैमर की दुनिया में आने वाले नए लोगों के लिए एक बड़ी चेतावनी है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 31, 2026 22:21:31 IST

Mobile Ads 1x1
Struggle Story : मशहूर कॉमेडियन उपासना सिंह, जिन्हें सब ‘कपिल शर्मा शो’ की ‘बुआ’ के नाम से जानते है, उन्होंने हाल ही में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक कड़वा सच बताया है. उन्होंने कहा कि ग्लैमर की यह दुनिया बाहर से जितनी चमक-धमक वाली दिखती है, अंदर से उतनी ही दुख भरी है. लोग समझते है कि टीवी पर दिखने वाले कलाकार बहुत ऐश की जिंदगी जीते है, लेकिन असलियत में उनका संघर्ष बहुत बड़ा है. 
 
उपासना सिंह ने बताया कि इस लाइन में सबसे बड़ी मुश्किल पैसों की तंगी है. यहां काम का कोई भरोसा नहीं होता. जब एक शो खत्म हो जाता है, तो अगले काम के लिए कलाकारों को महीनों या सालों तक इंतज़ार करना पड़ता है. इस दौरान कई कलाकारों के पास अपना घर चलाने और रोज़ के खर्चों के लिए भी पैसे नहीं बचते. 
 
उन्होंने आगे कहा कि जब काम नहीं मिलता और हाथ में पैसे नहीं होते, तो कलाकार बहुत ज़्यादा तनाव और डिप्रेशन में चले जाते है.  हालात इतने खराब हो जाते है कि अपनी ज़रूरतें पूरी करने के लिए उन्हें ऐसे काम भी करने पड़ते है जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होते. उनका यह बयान उन लोगों के लिए एक सीख है जो सिर्फ चमक-धमक देखकर इस दुनिया में आना चाहते है. 

MORE NEWS