India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor, Kriti Sanon and Tabu Movie Crew: बॉलीवुड एक्ट्रेसेस करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सैनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी कॉमेडी फिल्म क्रू (Crew) को लेकर लाइमलाइट बटोर रहीं हैं। दरअसल, इन तीनों एक्ट्रेसेस की फिल्म आज यानी 29 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें कि राजेश ए कृष्णन निर्देशित इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियों के साथ दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहें हैं। ऐसे स्टार-स्टडेड कलाकारों के साथ, अक्सर उनके बीच अहंकार के टकराव की संभावना होती है। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है।
रिपोर्ट के अनुसार, राजेश ए कृष्णन ने एक बातचीत को दौरान करीना, कृति और तब्बू के बीच दोस्ती के बारे में बात की। निर्देशक ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने कभी भी तीनों मुख्य किरदारों के बीच किसी भी प्रकार के अहंकार का टकराव नहीं देखा। उन्होंने कहा, “अगर ऐसा हुआ, तो मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। यहां तक कि अगर अहंकार का खेल था, तो भी मुझे कोई नजर नहीं आया क्योंकि मेरा ज्यादातर ध्यान काम पर था। मुझे छोटी-छोटी बातों में शामिल होने की जरूरत महसूस नहीं हुई। न तो मैंने उसमें से किसी को प्रोत्साहित किया और न ही मुझे इसमें खींचा गया। तब्बू, करीना और कृति सभी सितारे हैं जो बोर्ड पर आए थे, और वे काफी हद तक जानते थे कि वो क्या करने जा रहे हैं।”
Allu Arjun ने अपने वैक्स स्टैच्यू की शेयर की झलक, पुष्पा स्टाइल में खड़े नजर आए एक्टर – India News
क्रू के डायरेक्टर राजेश ए कृष्णन ने आगे कहा कि करीना, कृति और तब्बू शूटिंग के दौरान बेवकूफियां करती थीं। उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि उनमें एक-दूसरे के प्रति बहुत सम्मान था। बहुत सारी बातें चल रही थीं और मुझे उन्हें यह कहते हुए रोकना पड़ा, ‘ठीक है, बच्चों, शॉट तैयार है।’ मुझे लगभग उन्हें कहना पड़ा कि गड़बड़ करना और बेवकूफ बनाना बंद करो।”
उसी बातचीत के दौरान, निर्देशक ने तीनों अभिनेत्रियों की अभिनय के प्रति उनकी व्यक्तिगत सोच की सराहना की। राजेश ए कृष्णन ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान करीना कपूर को निर्देशक का अध्ययन करने में अधिक रुचि थी। निर्देशक ने यह भी बताया कि उन्होंने शायद ही कभी करीना के लिए तीसरा टेक लिया हो। इसके अलावा, उन्होंने कृति की यह कहकर प्रशंसा की कि वह छोटी-छोटी बातों पर भी नजर रखती हैं। उन्होंने बताया कि कैसे कृति के मन में हमेशा अपने किरदार को लेकर सवाल रहते थे।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…