India News (इंडिया न्यूज़), Manoj Bajpayee The Fable Will Premiere at Berlin Film Festival: बॉलीवुड के सबसे दिलचस्प और प्रशंसित अभिनेताओं में से एक हैं मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee)। अपने लंबे और सफल करियर में अभिनेता सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर और राजनीति जैसी कई फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज द फैमिली मैन में भी नजर आए हैं। अभिनेता अब अपनी आगामी राम रेड्डी द्वारा निर्देशित ‘द फैबल’ (The Fable) फिल्म में दिखाई देंगे, जिसका प्रीमियर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा।

बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘द फैबल’ का वर्ल्ड प्रीमियर बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आगामी 74वें संस्करण में एनकाउंटर कॉम्पिटिशन में होने वाला है। दिलचस्प बात यह है कि यह पिछले 30 वर्षों में बर्लिनले महोत्सव के मुख्य प्रतिस्पर्धी वर्गों में से एक में प्रीमियर होने वाली एकमात्र दूसरी भारतीय फिल्म है। ओपनिंग डे पर फिल्म का शाम का प्रीमियर होगा। यह मनोज बाजपेयी के लिए किसी बड़ी खुशी से कम नहीं है और अभिनेता भी उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मनोज बाजपेयी ने जाहिर की अपनी खुशी

मनोज बाजपेयी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “द फैबल’ के कलाकारों में शामिल होना एक अच्छा अनुभव रहा है। राम रेड्डी जैसे रचनात्मक दिमाग के साथ काम करना और पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रोडक्शन हाउस द्वारा समर्थित ए-फेस्टिवल में भाग लेना प्रेरणादायक है। बर्लिन में हमारी फिल्म की उपस्थिति भारतीय कहानी कहने की वैश्विक पहुंच और कलात्मक क्षमता का प्रतीक है।”

सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर दिया ये अपडेट

पिछले दिनों मनोज बाजपेयी ने अपनी सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ को लेकर भी फैंस को बड़ा अपडेट दिया था। एक्टर ने सीरीज की रिलीज को लेकर कहा, “एक बार जब इसकी शूटिंग शुरू और खत्म हो जाएगी, तो इसके पोस्ट प्रोडक्शन काम में करीब आठ महीने और लगेंगे। इसके बाद ये रिलीज के लिए तैयार होगी। मेरे ख्याल से आप सभी अब इसकी रिलीज डेट का सही आंकलन कर सकते हैं।”

मनोज बाजपेयी का वर्कफ्रंट

मनोज बाजपेयी के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते दिनों उनकी वेब सीरीज ‘किलर सूप’ ओटीटी पर रिलीज हुई। अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनी इस सीरीज में कोंकणा सेन भी अहम किरदार में नजर आईं। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

 

Also Read: