संबंधित खबरें
Viral Video: स्टेज पर ठुमक रहीं थीं सपना चौधरी, शख्स ने पास आकर की ऐसी हरकत, डांसर ने जड़ दिया झन्नाटेदार थप्पड़
रेस्टोरेंट में हलाल मांस को लेकर इस एक्ट्रेस ने मचाया हंगामा, होटल स्टाफ की लगाई वाट, लोगों ने कहा- बकरे ने मरते वक्त खुद अल्लाह हू अकबर बोला
अरबों में खेलती है TV की ये हसीना, छोटे पर्दे की है सबसे अमीर एक्ट्रेस, कभी हुआ करती थी वैम्प!
'इमरजेंसी आपको देखनी चाहिए', कंगना रनौत के ऑफर पर प्रियंका गांधी ने दिया कुछ ऐसा जवाब
पहले गैंगरेप के आरोपी से किया प्यार, फिर हिंदू से रचाई शादी, जब पहुंची संसद तो जारी हो गया फतवा
घर में गूंजेगी किलकारियां, फिर मारपीट… सोनाक्षी-जहीर भी कुछ ही सालों में लेंगे तलाक! ज्योतिषी की भविष्यवाणी सुन कपल ने पकड़ा माथा
इंडिया न्यूज़: (Priyanka Chopra Citadel First Look) बॉलीवुड की देसी गर्ल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘सिटाडेल’ (Citadel) का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया है। बता दें कि इस सीरीज़ में प्रियंका एक जासूस का रोल प्ले कर रहीं हैं। फर्स्ट लुक में प्रियंका रेड कलर की ड्रेस में एक्शन करती हुई नज़र आ रही हैं। इसमें उनके साथ रिचर्ड मैडेन, लेस्ली मैनविल और स्टेनली टुकी भी दिखाई दे रहें हैं। 28 अप्रैल को इसके पहले दो एपिसोड का प्रीमियर किया जाएगा।
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने प्राइम वीडियो पर आने वाली इस सीरीज़ के फर्स्ट लुक की फोटोज़ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इन फोटोज़ को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “सबसे पहले @citadelonprime @vanityfair #CitadelOnPrime के जरिए से देखें।”
प्रियंका चोपड़ा की इस पोस्ट पर कईं सेलेब्स कॉमेंट कर उनकी तारीफें कर रहें हैं। साथ ही फैंस भी कमेंट में लिख रहें हैं कि, ‘वो बहुत उत्साहित है।’ तो किसी फैन ने कमेंट कर लिखा, ‘प्रियंका हमेशा की तरह धमाल मचाने वाली हैं।’
First look @CitadelonPrime via @VanityFair @PrimeVideo #RussoBrothers #AGBOFilms #CitadelOnPrime
(1/3) pic.twitter.com/JhOz3ju1Qw
— PRIYANKA (@priyankachopra) February 27, 2023
प्रियंका चोपड़ा की इस सीरीज के बारे में बात करें तो प्रियंका, नादिया नाम की एक जासूस का रोल निभा रही हैं। वहीं सामने आई इन फोटो में से एक में वो एक्शन करती दिखाई दे रहीं हैं। वहीं, दूसरी में वो रोमांस कर रहीं हैं। इन फोटोज़ में रेड ड्रेस में प्रियंका काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं।
जानकारी के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा इसी साल के आखिर में सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन के साथ रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में भी दिखाई देंगी। इसके साथ ही वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट के साथ भी काम करने वाली हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.