संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
India News (इंडिया न्यूज़), Varun Dhawan and Janhvi Kapoor, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बवाल’ (Bawaal) को लेकर खबरों में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) नजर आने वाली हैं। ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब वरुण और जाह्नवी की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों किसी भी फिल्म में साथ नहीं दिखे हैं। वरुण और जाह्नवी की ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसकी जानकारी मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर दी है।
आपको बता दें कि सोमवार, 19 जून को फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वरुण और जाहन्वी की रोमांटिक जोड़ी की झलक देखने को मिल रही है। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में वॉर जैसा कुछ नजारा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म के इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा है, “हर प्रेम कहानी का अपना वॉर होता है।” अब फिल्म के पोस्टर और कैप्शन देखकर यही जाहिर होता है कि ये फिल्म युद्ध और प्यार जैसी कहानी पर आधारित होने वाली है।
ये पोस्टर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो की तरफ से शेयर किया गया है, जिसे शेयर करते हुए लिखा गया, “बदलेगा सबके दिलों का हाल क्योंकि दुनियाभर में होने वाला है बवाल।” इसके साथ ही इस फिल्म की रिलीज के बारे में बताया गया। ये फिल्म अगले महीने यानी जुलाई में प्राइम वीडियो पर आने वाली है।
Badlega sabke dilon ka haal kyunki duniya bhar hone wala hai Bawaal 💥 Iss July… banega mahaul as #BawaalGoesGlobal
Produced by #SajidNadiadwala and directed by @niteshtiwari22, #BawaalOnPrime to premiere worldwide in over 200 countries and territories only on @PrimeVideoIN… pic.twitter.com/KrhqqMlDIs
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 19, 2023
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को लेकर मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, पहले ये फिल्म अक्टूबर में और थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे जुलाई में ही रिलीज करने का फैसला किया गया है। साथ ही सिनेमाघरो के बजाय फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म ‘बवाल’ के बारे में बात करें तो इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर 200 से भी ज्यादा देशों के लिए रिलीज किया जाएगा। इस पोस्टर में बताया गया कि ये फिल्म जुलाई में देखने को मिलेगी, लेकिन अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहें हैं और इस फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.