4
First Nagin : भारतीय सिनेमा में नागिन का किरदार पहली बार साल 1954 में आई फिल्म ‘नागिन’ के जरिए पर्दे पर उतारा गया था. इस फिल्म में दिग्गज अभिनेत्री वैजयंतीमाला ने ‘माला’ नाम की एक आदिवासी लड़की का किरदार निभाया था, जो नाग जनजाति की मुखिया की बेटी थी. यह फिल्म न केवल वैजयंतीमाला के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई, बल्कि इसने बॉलीवुड में एक नया ‘नागिन फॉर्मूला’ भी शुरू कर दिया जो आज तक सुपरहिट है.
इस फिल्म की कहानी दो दुश्मन कबीलों (नागी और रागी) के इर्द-गिर्द घूमती थी. माला (वैजयंतीमाला) अपने दुश्मन कबीले के मुखिया के बेटे सनातन (प्रदीप कुमार) को मारने की कसम खाती है, लेकिन जब वह बीन की सुरीली धुन सुनती है, तो वह सनातन के प्यार में पड़ जाती है. इस लव स्टोरी और वैजयंतीमाला के बेहतरीन डांस ने उस समय दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था.
फिल्म का संगीत हेमंत कुमार ने दिया था, जो इस कदर हिट हुआ कि फिल्म ‘म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर’ बन गई. खासतौर पर ‘मन डोले मेरा तन डोले’ गाना और उसकी बीन वाली धुन इतनी मशहूर हुई कि यह आज भी सपेरों की पहचान बनी हुई है. उस दौर में यह अफवाह भी उड़ती थी कि थियेटर में बीन की धुन सुनकर असली सांप भी आ जाते थे, जिससे दर्शक रोमांचित और डरे हुए रहते थे.
फिल्म के अंत के कुछ सीन रंगीन (Technicolor) थे, लेकिन पूरी फिल्म मुख्य रूप से ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ थी. इसके बावजूद वैजयंतीमाला की खूबसूरती और उनके अभिनय ने इसे साल 1954 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बना दिया. इसी फिल्म की सफलता के बाद आगे चलकर श्रीदेवी, रीना रॉय और मौनी रॉय जैसी अभिनेत्रियों ने नागिन बनकर पर्दे पर अपनी धाक जमाई.