India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Chandramukhi 2 Song: बॉलीवुड क्वीन यानी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर चर्चा में बनी हुई है। बता दें कि कंगना रनौत के लिए बीता समय बड़ा ही मुश्किल भरा रहा है। फिल्म ‘धाकड़’ सहित एक्ट्रेस की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित रही हैं। अब कंगना की आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। ये फिल्म साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2005 में आई ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। इस बीच ‘चंद्रमुखी 2’ का पहला गाना ‘स्वागतांजलि’ रिलीज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ का हर कोई बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है। शुक्रवार, 11 अगस्त को मेकर्स ने इस फिल्म का पहला गाना ‘स्वागतांजलि’ रिलीज कर दिया है। इस गाने में कंगना ट्रेडिशनल लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस का शानदार डांस आपका दिल आसानी से जीत लेगा। फिल्म ‘आर आर आर’ के ‘नाटू-नाटू’ गाने के लिए ऑस्कर का खिताब जीतने वाले संगीतकार एम. एम. कीरवानी ने ‘चंद्रमुखी 2’ के इस गाने को कंपोज किया है।
सोशल मीडिया पर ये गाना सामने आते ही काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। डायरेक्टर पी. वासु के निर्देशन में बनी ‘चंद्रमुखी 2’ में कंगना के अलावा साउथ कलाकार राघव लॉरेंस भी लीड रोल में दिखाई देंगे। बता दें कि गणेश चतुर्थी के पावन पर्व के मौके पर ‘चंद्रमुखी 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
कंगना रनौत की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो ‘चंद्रमुखी 2’ के बाद वो ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में कंगना तत्कालीन देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल अदा कर रही हैं। खास बात ये है कि ‘इमरजेंसी’ में लीड एक्ट्रेस के अलावा कंगना बतौर डायरेक्टर भी फिल्म की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लिए हुए हैं। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे कई दिग्गज कालाकार नजर आएंगे।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…