India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Teaser and Release Date: ‘खिचड़ी’ (Khichdi) पहली बार सितंबर 2002 में टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था। राइटर और डायरेक्टर आतिश कपाड़िया का सिटकॉम अपनी ह्यूमर स्टाइल और दमदार कलाकारों की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था। इस शो में हंसा पारेख के किरदार में सुप्रिया पाठक ने सबसे ज्यादा सुर्खी बटोरी थी। राजीव मेहता, अनंग देसाई और वंदना पारेख को भी हिट शो में उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है। इसके बाद मूवी वर्जन साल 2010 में आया था। इसी बीच अब मेकर्स ने इसके टीजर को जारी कर इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुश कर दिया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार, 11 अगस्त को मेकर्स ने ‘खिचड़ी 2’ की अनाउंसमेंट करते हुए एक टीज़र जारी किया है। टीज़र के साथ ये भी बताया कि ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस टीज़र में पॉपुलर सिटकॉम के सभी मेन किरदार नज़र आ रहें हैं। फराह खान, जिन्होंने खिचड़ी: द मूवी (2010) में एक कैमियो किया था, उनको भी “सुपर स्पेशल अपीयरेंस” में देखा गया। सामने आए इस टीजर में टीपिकल हंसा का जोक भी एड किया गया है, जिसमें हिमांशु एनआरआई को एमआरआई के रूप में उन्हें समझाते हैं।
‘खिचड़ी 2’ का टीजर जारी करने के साथ मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “जैसे-जैसे रोशनी का त्योहार नजदीक आ रहा है, इंडियन सिने प्रेमियों के लिए मोस्ट अवेटेड सीक्वल, ‘खिचड़ी 2-मिशन पंथुकिस्तान’ इस दिवाली बड़े पर्दे पर रोशनी बिखेरने और आपको गुदगुदाने के लिए तैयार है। भारत के मनोरंजन की 2 दशकों से ज्यादा की लिगेसी को जारी रखते हुए आइकॉनिक पारेख परिवार इस फ्रेश सिनेमाई इंस्टॉलमेंट में डबल हंसी और पागलपन लाने के लिए तैयार है। एक स्टेज प्ले के रूप में बॉर्न ‘खिचड़ी’ एकमात्र भारतीय सिटकॉम है जो एक फिल्म, वेब सीरीज के रूप में बनाया गया और अब इसका एक एंडवेंटर कॉमेडी सीक्वल होगा।”
स्टेटमेंट में आगे कहा, “सुप्रिया पाठक कपूर, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और अभिनेता-निर्माता जमनादास मजेठिया (जेडी) के नेतृत्व में यह फिल्म हास्य, भावना और मनोरंजन के एक गुदगुदाने वाले मिक्सचर का वादा करती है, जिसके लिए ब्रांड खिचड़ी मनाया जाता है।”
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…