The Kerala Story 2: बॉलीवुड में ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है. इसका हाल ही में चर्चित फिल्म के सीक्वल का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इससे पोस्टर से फिल्म की गंभीर और डरावनी थीम की झलक दिखाई दे रही है.
‘द केरल स्टोरी 2 गोज बियॉन्ड’ कब रिलीज होगी
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को विपुल अमृतलाल शाह ने लाया. इसके बाद अब इसका सिक्वल ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ लेकर काफी सुर्खियों में हैं. फिल्म का मोशन पीक्चर बुधवार को रिलीज किया गया है. यह फिल्म फरवरी के महीने में लॉन्च होगी. विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म में नए चेहरे शामिल हैं, जो धार्मिक रूपांतरण के विषय को फिर से जीवंत करते हैं.
‘द केरल स्टोरी 2’ फिल्म में नए चेहरे
द केरल स्टोरी’ का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया था। वहीं, सीक्वल के निर्देशन कामाख्या नारायण सिंह ने की है. ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ फिल्म, 27 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगीय. इस बार नए चेहरों को शामिल किया गया है. फिल्म में उल्का गुप्ता, अदिति भाटिया और ऐश्वर्या ओझा नजर आएंगी.
क्या है कहानी
द केरल स्टोरी में फिल्म में केरल की तीन हिंदू लड़कियों जिसका नाम शालिनी, नीमा, गीतांजलि की कहानी दिखाई गई थी. जिन्हें प्यार में फंसाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जाता है. इसके बाद उन्हें ISIS आतंकी संगठन ज्वाइन करने के लिए अफगानिस्तान भेजा जाता है. इस फिल्म को लेकर दावा किया गया है कि यह सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद बहुत विवाद किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने खूब सफलताएं बटोरी.