ADVERTISEMENT
होम / Live Update / The Matrix Resurrection के रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा की मां ने लिखा Emotional नोट

The Matrix Resurrection के रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा की मां ने लिखा Emotional नोट

BY: Prachi • LAST UPDATED : December 21, 2021, 1:24 pm IST
ADVERTISEMENT
The Matrix Resurrection के रिलीज से पहले प्रियंका चोपड़ा की मां ने लिखा Emotional नोट

Priyanka Chopra Upcoming movie

इंडिया न्यूज़, मुंबई:
The Matrix Resurrection : बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आज अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर दुनिया भर में फेमस है। वैसे हर लड़की की कामयाबी के पीछे उसके पैरेंटस का हाथ होता है। ऐसे में प्रियंका के करियर की जर्नी में उन्हें हमेशा अपने पैरेंटस का सपोर्ट मिला है।

ऐसे में प्रियंका की लाइफ में उनकी मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra) का सपोर्ट रहा है। वहीं बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो, वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस’ (The Matrix Resurrection) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल प्रियंका अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की मां ने मैट्रिक्स के प्रीमियर पर अपनी बेटी के साथ एक फोटो शेयर की है।

The Matrix Resurrection Release Date 22 दिसंबर को रिलीज होगी

इस फोटो में प्रियंका ने सिल्वर कलर की ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस का ड्रेस उनके ‘मैट्रिक्स’ के किरदार सती से प्रेरित था। अभिनेत्री की मां ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस सफलता को पाने के लिए जो समर्पण दिखाया है उसका जश्नन मनाना। आपने हर सफलता अर्जित की है। मैट्रिक्स के लॉन्च और आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।’ बता दें कि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मैट्रिक्स’ के प्रमोशन में बिजी हैं, हाल ही में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था।

इस प्रीमियर पर प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस नहीं पहुंचे थे। एक्ट्रेस ने बताया था कि निक की टीम में कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया था और सावधानी के तौर पर वे प्रीमियर पर नहीं पहुंचे थे। प्रियंका चोपड़ा फिल्म में सती का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म सिनेमाघरों में 22 दिसंबर को रिलीज होगी. ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसके दुनिया भर में फैंस है। मैट्रिक्स की पहली सीरीज 1999 में रिलीज हुई। इसके बाद 2003 में मैट्रिक्स रिलोडेड आई थी और इसी साल के नंवबर महीने में द मैट्रिक्स रेवोल्यूशन रिलीज हुआ था।

Read More: The Batman फिल्म से रॉबर्ट पैटिनसन का नया मोशन पोस्टर रिलीज

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Madhu ChopraPriyanka Chopra

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT