India News (इंडिया न्यूज़), 12th Fail Motion Poster: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं। बता दें कि निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने आज यानी 2 अक्टूबर को विक्रांत की आने वाली फिल्म ’12वीं फेल’ (12th Fail) का मोशन पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।
विक्रांत मैसी की यह फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में उनके फैंस के बीच भी इसका क्रेज अभी से देखने को मिल रहा है। हर कोई फिल्म का ट्रेलर देखना चाहता है, उनका ये इंतजार भी अब जल्द खत्म होने वाला है।
सच्ची कहानियों से प्रेरित है फिल्म
आपको बता दें कि ये फिल्म दुनिया के सबसे कठिन एग्जाम यूपीएससी में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स की लाखों सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है। ’12वीं फेल’ अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है, जो IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और IRS अधिकारी श्रद्धा जोशी की यात्रा के बारे में है।
सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा, “हारा वही जो लड़ा नहीं, शून्य वह है जिसे आप बनाते हैं, एक अंत, या फिर आरंभ करने का मौका।”
मोशन पोस्टर पर फैंस ने दे ये रिएक्शन
विधु विनोद चोपड़ा और विक्रांत मैसी ने सोशल मीडिया पर इसका मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। लोग इस पोस्टर को लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, “इसके लिए बहुत उत्साहित हूं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “इस फिल्म को देखने का अब इंतजार नहीं हो रहा।” किसी यूजर ने लिखा, “भाई जल्दी से ट्रेलर दिखा दो अब।”
इस दिन रिलीज होगी ’12वीं फेल’
फिल्म ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर को दुनिया भर में बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही इस फिल्म का ट्रेलर कल यानी 3 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।