Live
Search
Home > मनोरंजन > मकर संक्रांति बॉक्स ऑफिस के असली विजेता, चिरंजीवी और जीवा की फिल्मों ने गाड़े झंडे!

मकर संक्रांति बॉक्स ऑफिस के असली विजेता, चिरंजीवी और जीवा की फिल्मों ने गाड़े झंडे!

संक्रांति पर रिलीज 10 फिल्मों में से केवल दो Superhit रही. 70 वर्षीय चिरंजीवी की 'Mana Shankara Vara Prasad Garu' ने 320 करोड़ कमाकर सबको चौंका दिया है. वहीं, कम बजट की 'Thalaivar Thambi Thalimele' ने चार दिनों में ही अपना खर्च दोगुना कर लिया. दर्शकों ने बड़े सितारों के बजाय अच्छी Story को चुना.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 21, 2026 17:36:16 IST

Mobile Ads 1x1

Hit Movies : मकर संक्रांति के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर असली जंग देखने को मिली. सिनेमाघरों में 10 फिल्में रिलीज हुई थी, लेकिन बाजी सिर्फ दो फिल्मों ने मारी. इस साल मकर संक्रांति पर फिल्मों का मेला लगा था. कई बड़े सितारों की फिल्में पर्दे पर आई, लेकिन दर्शकों ने सिर्फ दो फिल्मों को सबसे ज्यादा प्यार दिया है. 

मन शंकरा वरप्रसाद गारू

मेगास्टार चिरंजीवी की फिल्म ‘मन शंकरा वरप्रसाद गारू’ ने सबको हैरान कर दिया है. 70 साल की उम्र में भी चिरंजीवी का वही पुराना जादू देखने को मिला. इस फिल्म में दर्शकों को चिरंजीवी का वही पुराना अंदाज दिखा, जिसके लिए वो मशहूर है. शानदार डांस, जबरदस्त कॉमेडी और धमाकेदार एक्शन. प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए चिरंजीवी की फिल्म ने संक्रांति पर 300% ज्यादा कमाई की. फिल्म ने सिर्फ 9 दिनों में 320 करोड़ रुपये कमाकर साल की पहली सुपरहिट फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. 

थलाइवर थम्बी थलाइमेले
दूसरी ओर, अभिनेता जीवा (Jiiva) की तमिल फिल्म ‘थलाइवर थम्बी थलाइमेले’ ने अपनी सफलता से सबको चौंका दिया है. इस फिल्म को बनाने में केवल 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसने मात्र 4 दिनों में ही 17 करोड़ रुपये कमा लिए. यानी फिल्म ने अपने बजट से दोगुनी से भी ज्यादा कमाई बहुत कम समय में कर ली. यह एक राजनीति पर आधारित कॉमेडी फिल्म है. इसकी मजेदार कहानी और बढ़िया एक्टिंग की वजह से लोग इसे बहुत पसंद कर रहे है. 

क्यों पीछे रह गए दूसरे बड़े स्टार्स?

इस साल रेस में लगभग 10 फिल्में थी.  प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया और उसे खराब रिव्यू मिले. वहीं रवि तेजा और नवीन पोलिशेट्टी जैसे सितारों की फिल्में भी चिरंजीवी के तूफान के आगे टिक नहीं पाई. दर्शकों ने साफ कर दिया कि उन्हें सिर्फ बड़े बजट वाली फिल्में नहीं, बल्कि अच्छी कहानी और मनोरंजन चाहिए. 

MORE NEWS

Post: मकर संक्रांति बॉक्स ऑफिस के असली विजेता, चिरंजीवी और जीवा की फिल्मों ने गाड़े झंडे!