India News (इंडिया न्यूज़), LSD 2, दिल्ली: टीवी की महारानी और प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो की कहानी हमेशा हटकर ही होती है। वहीं अब एकता ने अपनी आने वाली फिल्म “लव, सेक्स, धोखा 2” का पोस्टर शेयर कर दिया है। इसके साथ ही बता दें की इस फिल्म को बालाजी टेलिफिल्म्स और कल्ट मूवीज साथ मिलकर प्रोट्यूस कर रहे है। वहीं इस फिल्म की चर्चा बिग बॉस 16 के घर से ही शुरु होगी थी और इस फिल्म की चर्चा को शुरु करने वाली खुद एकता कपूर थी क्योकि वह बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट को सल्क्ट करने पहुंच गई थी।
इसके साथ ही अब फिल्म के पोस्टर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट को भी बढ़ा दिया ग है।
फिल्म की डेट भी आई सामने
वहीं बता दें की फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। बता दें की फिल्म “एलएसडी 2” की रिलीज डेट को 16 फरवरी 2024 रखा गया है। इस दिन फिल्म सभी सिनमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। वहीं पोस्टर को देखने के बाद लोगो का कहना है की इस फिल्म में प्यार और इंटरनेट वाला प्यार दोनों पर ही फोकस किया जा सकता है। इसके अलावा एकता कपूर ने कैप्शन में लिखा “जब आपको लाइक और रीपेस्ट मिल सकते हैं तो गुलाब और चॉकलेट किसे चाहिए” वहीं कहा जा रहा है की इस कैप्शन से एकता का सीधा इशारा आज की यंग जनरेशन और इंटरनेट कनेक्शन पर कर रही है।
पहले पार्ट की भी हुई थी चर्चा
वहीं फिल्म के पहले पार्ट को भी काफी तारीफें मिली थी और अब फिल्म के दूसरे पार्ट के जरिए कहानी को आगे लेकर जा रहा हैं। फिल्म को दिबाकर बनर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं एकता कपूर और शोभा कपूर ‘एलएसडी 2’ को प्रोड्यूस कर रही हैं।
ये भी पढ़े: सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ ठेर