संबंधित खबरें
'मारपीट कर सिगरेट से जलाया' 16 साल की इस एक्ट्रेस पर 30 साल के एक्टर ने ढाए सितम, अदाकारा ने रो-रो कर सुनाया था दुखड़ा
‘मैंने ऋषि को कई बार वन नाइट स्टैंड करते पकड़ा’, नीतू कपूर ने पति को बताया धोकेबाज! खोल कर रख दी थी सारी सच्चाई
40 हजार फुट की ऊंचाई पर हुआ 'कोल्डप्ले' कंसर्ट! खूबसूरत नजारा देख आप भी हो जाएंगे झूमने पर मजबूर
गुस्साए डायरेक्टर ने इस अदाकारा पर लगाया 5 करोड़ का जुर्माना, काटने पड़ गए थे कोर्ट के चक्कर, फिर ऐसी बिगड़ी बात कि…?
'ऐसी बेवकूफी…', ट्विंकल खन्ना ने करीना कपूर को लेकर किया बड़ा खुलासा! सैफ अली खान मामले पर भड़की एक्ट्रेस
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने जवान एक्ट्रेसेस भी फेल, एक बार देखने वाले नजरें नहीं हटा पाएंगे
India News (इंडिया न्यूज़), Shahid Kapoor and Kriti Sanon Movie Release Date, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) की आने वाली फिल्म की रिलीज डेट सामने आ गई है। अब शाहिद कपूर और कृति सेनन की साथ में पहली फिल्म की अब रिलीज डेट आउट हो गई है। लेकिन, मेकर्स ने अभी तक इस फिल्म का नाम रिवील नहीं किया है।
आपको बता दें कि फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहिद कपूर और कृति सेनन की अनटाइटिल्ड फिल्म का पोस्टर शेयर कर रिलीज डेट की जानकारी दी है। ये फिल्म 7 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये लव स्टोरी फिल्म होगी। फिल्म के पोस्टर में शाहिद कपूर और कृति सेनन एक बाइक पर बैठे रोमांस करते नजर आ रहें हैं। इस फिल्म में शाहिद और कृति के अलावा धर्मेंद्र और डिंपल कपाड़िया भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को दिनेश विजान, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतरेकर प्रोड्यूस करने वाले हैं।
SHAHID KAPOOR – KRITI SANON FILM ARRIVES ON 7 DEC… #JioStudios and #MaddockFilms announce the release date of the upcoming film, starring #ShahidKapoor and #KritiSanon [not titled yet]: 7 Dec 2023.
Also features #Dharmendra and #Dimple Kapadia… Directed by #AmitJoshi and… pic.twitter.com/ITeqCMDrOq
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 19, 2023
कृति सेनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों ‘आदिपुरुष’ सिनेमाघरों में लगी है और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। हालांकि, उनकी फिल्म के डायलॉग्स को लेकर काफी विवाद हो रहा है। इसके अलावा कृति अब फिल्म ‘गणपथ-पार्ट 1’ और ‘द क्रू’ में नजर आएंगी।
शाहिद कपूर की फिल्मों को लेकर बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ में नजर आए थे और उनकी इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था। ‘ब्लडी डैडी’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.