India News (इंडिया न्यूज़), The Sabarmati Report, दिल्ली: 12th फेल को मिली सक्सेस के बाद एक बार फिर से विक्रांत मेसी दर्शकों के सामने अपनी नई प्रस्तुति को लाने के लिए तैयार है। बता दे की एक्टर ने एकता कपूर की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म को साइन कर लिया है। जिसका नाम “द साबरमती रिपोर्ट” है। हाल ही में एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी फिल्म लिमिटेड में विक्रांत मेसी को राजनीतिक थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करते हुए देखा गया था।
राजनीतिक थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर
मूवी के बारे में बताया तो विक्रांत के साथ इस फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी नजर आने वाली है। यह फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वही फिल्म को रंजन चंदल द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। जिन्होंने पहले कई वेब सीरीज जिसमें ग्रहण का भी डायरेक्शन किया है। वहीं इसकी कहानी को असीम अरोड़ा द्वारा लिखा गया है।
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म
इसके साथ ही बता दे की एकता कपूर की राजनीतिक थ्रिलर फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। “द साबरमती रिपोर्ट” 27 फरवरी 2002 की सुबह भारत के गुजरात राज्य में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में भयंकर घटना के ऊपर बनाई जा रही है। The Sabarmati Report
हटके कंटेंट में डाल हाथ
बालाजी मोशन पिक्चर्स की बात करें तो “द साबरमती रिपोर्ट” उनके लिए काफी दिलचस्प कहानी होने वाली है। वही शानदार कहानी के साथ बालाजी मोशन पिक्चर्स दर्शकों को एक नए कंटेंट से रूबरू कर रही है फिल्म को एकता कपूर के नेतृत्व में बनाया जाएगा।
शानदार है फिल्म की स्टार कास्ट
कहानी के साथ फिल्म स्टार कास्ट पर भी काफी ध्यान दिया गया है। जिसमें विक्रांत मेसी जैसे प्रोफेशनल को लेते हुए उनकी 12th फेल की शानदार प्रदर्शन की अहमियत को इसमें भी जोड़ा जाएगा। वही राशि खन्ना जिन्होंने फर्जी में अपनी शानदार भूमिका निभाई थी और रिद्धि डोगरा जिन्होंने पिछले साल दो ब्लॉकबस्टर फिल्में टाइगर 3 और जवान में काम किया था और अब तक अपने करियर में कई अलग प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं।
12th फेल का कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विक्रांत मेसी की फिल्म 12th फेल की बात करें तो इसे विधु विनोद चोपड़ा की डायरेक्शन में बनाया गया था। यह फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में शामिल हुई। वही कहानी के साथ कलाकारों की एक्टिंग ने भी फिल्म में जान डाली। फिल्म की कमाई की बात कर तो फिल्मी 66 करोड़ से ऊपर का वर्ल्ड वाइड बिजनेस किया है। जहां फिल्म का बजट केवल 20 करोड़ का था।
ये भी पढ़े:
- Amitabh Bachchan Surgery: शहंशाह के हाथ की हुई सर्जरी, ब्लॉग में बताया हादसा
- Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर के अभिषेक के लिए अनुष्ठान आज से शुरू, शास्त्रीय विधि-विधान से होगी पूजा-अर्चना
- Himachal Weather Update: जाने कैसा है आपके शहर हिमाचल में मौसम…