संबंधित खबरें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
India News (इंडिया न्यूज़), Adipurush ‘Jai Shri Ram’ Song Release, मुंबई: एक्टर प्रभास (Prabhas) और एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार प्रभास मर्यादा पुरूषोत्तम राम के अवतार में दिखाई देंगे। निर्देशक ओम राउत के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है। जबकि, एक्ट्रेस कृति सेनॉन फिल्म में मां सीता का किरदार निभाती दिखेंगी। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच खासा एक्साइटमेंट हैं।
आपको बता दें कि ये फिल्म 16 जून के दिन सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने वाली है। इससे पहले मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का दमदार प्रमोशन शुरू कर दिया है। अब इसी बीच इस फिल्म का गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज किया गया है. जो सुनने वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाला है। साथ ही रिलीज हुए फिल्म के इस गाने में अद्भुत सीन्स भी दिखाए गए हैं। जो दर्शकों को जबरदस्त विजुएल ट्रीट देने वाले हैं।
मंत्रो की शक्ति का सार
भक्तों की भक्ति का सार
श्री राम का नाम है अपरंपार।#JaiShriRam – Full Song Out Now: https://t.co/eKfkHh0NF5సకల మంత్రముల శక్తి సారం,
సమస్త భక్తుల హృదయ నాదం,
శ్రీరామ నామామృతం అనంతం. pic.twitter.com/44ydGVZP6K— Om Raut (@omraut) May 20, 2023
इस फिल्म के गाने को मेकर्स ने सभी भाषाओं में जारी किया है क्योंकि ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होने वाली है। जारी किए गए इस गाने के बोल मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। जबकि, इस फिल्म का संगीत अजय-अतुल की जोड़ी ने दिया है। फिल्म को निर्माता भूषण कुमार के बैनर टी-सीरीज के तहत बनाया गया है।
इस फिल्म में प्रभास-कृति सेनॉन के अलावा सनी सिंह और देवदत्त गजानन नागे नजर आएंगे। सनी सिंह जहां फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं। तो वहीं, देवदत्त गजानन नागे फिल्म में हनुमान के किरदार में दिखेंगे। इधर, सैफ अली खान फिल्म में लंकेश का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
बता दें कि इस फिल्म को हैवी वीएफएक्स के साथ बनाया गया है। इसे बनाने में मेकर्स के कथित तौर पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। फिल्म को पहले 500 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला था। मगर टीजर रिलीज के बाद भयंकर आलोचनाओं में फंसने के बाद इस फिल्म को दोबारा वीएफएक्स वर्क के मोड पर डाला गया। जिसकी वजह से फिल्म के मेकिंग बजट में और उछाल आया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.