संबंधित खबरें
'तू बच्चा पैदा नहीं कर सकती…', शादी के दो साल बाद ही इस एक्ट्रेस को पति ने दिया ताना! रो रोकर सुनाया दुखड़ा
बेबी जॉन: क्रिसमस के लिए परफेक्ट ब्लॉकबस्टर
उसे जल्द भुगतना पड़ेगा परिणाम… सीमा हैदर के होने वाले बच्चे का नाम सुनते ही बौखलाया पहला पति
सवि की इज्जत से खेलगा रजत, खाएगा जोरदार तमाचा, अर्श का बनाया नकली वीडियो पलट कर रख देगा खेल
नए साल से पहले Allu Arjun को मिली बड़ी राहत, फिर जेल जाने की नौबत से पहले हुआ ऐसा काम
सलमान खान ने भांजी आयत के साथ मनाया अपना 59वां जन्मदिन, बर्थडे केक क्यों बन गया चर्चा का विषय?
India News (इंडिया न्यूज़), SS Rajamouli-Mahesh Babu: साउथ सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली जब भी कोई फिल्म डायरेक्ट करते हैं, तो फैंस उसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं। फिल्ममेकर जल्द ही सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी अगली फिल्म ‘SSMB29’ डायरेक्ट करने जा रहे हैं। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क की वजह से इसकी शूटिंग शुरू होने में देरी हो रही है। हालांकि एसएस राजामौली और उनकी टीम ने फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है। अब मेकर्स शूटिंग के लिए बेस्ट लोकेशन की तलाश में जुटे हैं।
इस फिल्म के जरिए एसएस राजामौली और महेश बाबू पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं। इस बीच फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही यह पता चल गया है कि फिल्ममेकर को अपनी अगली फिल्म का आइडिया कहां से मिला है और यह किस पर आधारित होने वाली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक राजामौली और उनकी टीम ने दो अफ्रीकी किताबों के राइट्स खरीद लिए हैं। माना जा रहा है कि यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर है और यह अफ्रीका के जंगलों पर आधारित होने वाली है।
Shloka Mehta ने बेटी वेदा के जन्मदिन पर पहनी शानदार ड्रेस, अनदेखी तस्वीर आई सामने – IndiaNews
फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद पहले ही बता चुके हैं कि फिल्म में इंडियाना जोन्स एडवेंचर टेम्पलेट की कहानी दिखाई जाएगी। ताजा जानकारी के मुताबिक, राजामौली ने दो सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यासों ट्रायम्फ ऑफ द सन और किंग ऑफ किंग्स के अधिकार हासिल कर लिए हैं। ये दोनों उपन्यास विल्बर स्मिथ ने लिखे हैं। SS Rajamouli-Mahesh Babu
Heeramandi की Sharmin Segal शरीर से प्यार करने की देती है सलाह, इस वजह से ट्रोल – IndiaNews
फिल्म के लेखक वी विजयेंद्र प्रसाद ने हाल ही में खुलासा किया कि फिल्म की स्क्रिप्ट का काम पूरा हो चुका है। वहीं, महेश बाबू अपने किरदार के लिए फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन पर काफी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम की घोषणा अभी नहीं की गई है। माना जा रहा है कि एसएस राजामौली अपनी फिल्म की शूटिंग दुनिया के कई देशों में बड़े पैमाने पर करने वाले हैं। वह फिल्म की छोटी-छोटी चीजों पर बारीकी से काम कर रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.