ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / धनुष की पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर हुआ आउट, पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट का किया खुलासा

धनुष की पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर हुआ आउट, पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट का किया खुलासा

BY: Nishika Shrivastava • LAST UPDATED : July 29, 2023, 6:47 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

धनुष की पैन इंडिया फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर हुआ आउट, पोस्ट शेयर कर रिलीज डेट का किया खुलासा

Dhanush Captain Miller Teaser

India News (इंडिया न्यूज़), Dhanush Captain Miller Teaser: साउथ के सुपरस्टार धनुष (Dhanush) अपनी इंडस्ट्री के तो स्टार हैं ही, लेकिन उनके फैन्स पूरे इंडिया में भी मौजूद हैं। धनुष ने जब हिंदी में ‘रांझणा’ से डेब्यू किया तो उनका काम लोगों के दिल में उतर गया। इस फिल्म में उनका किरदार, मॉडर्न हिंदी फिल्मों के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक है। अब इसी बीच फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ (Captain Miller) की टीम ने शुक्रवार, 28 जुलाई को इस मूवी के एक्टर धनुष के 40वें जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का टीज़र जारी कर दिया है। ये तमिल फिल्म 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। अरुण माथेश्वरन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण सत्य ज्योति फिल्म्स ने किया है।

‘कैप्टन मिलर’ का टीजर हुआ रिलीज

आपको बता दें कि स्टूडियो ने फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ का टीजर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस टीजर को शेयर करने के साथ सत्य ज्योति फिल्म्स ने अपने ट्वीट में लिखा, “सम्मान ही स्वतंत्रता है, यह बहुप्रतीक्षित कैप्टन मिलर का टीजर है। फिल्म 15 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज होगी।” दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके एक्टर धनुष ने भी अपने ट्विटर पर अपनी इस फिल्म का टीज़र शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा “कैप्टन मिलर का टीज़र।”

एक्शन एडवेंचर से भरपूर है ये फिल्म

‘कैप्टन मिलर’ फिल्म के बारे में बात करें तो ये एक पीरियड एक्शन एडवेंचर फिल्म है, जिसमें धनुष मिलर उर्फ ​​एनालीसन की मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में शिवा राजकुमार, संदीप किशन, प्रियंका अरुल मोहन, जॉन कोक्केन और ‘आरआरआर’ से चर्चित हुए एडवर्ड सोनेनब्लिक आदि कलाकार भी शामिल हैं।

धनुष का वर्कफ्रंट

धनुष ने पिछले साल फिल्म निर्माता एंथनी और जो रूसो द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द ग्रे मैन’ से हॉलीवुड में कदम रखा था। ‘कैप्टन मिलर’ के अलावा धनुष हिंदी फिल्म ‘तेरे इश्क में’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं।

 

Read Also: कृति सेनन के बर्थडे पर बहन ने किया था खास पोस्ट, हेटर ने कहा- ‘फ्लॉप सिस्टर्स’, नुपुर सेनन ने दिया करारा जवाब (indianews.in)

Tags:

DhanushHindi India News TodayHindi Newshindi samacharLatest Hindi Newstrending Newsधनुष

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT