India News (इंडिया न्यूज़), Dono Teaser Out: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे राजवीर देओल (Rajveer Deol) और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon) की बेटी पलोमा ठकेरिया (Paloma Thakeria) अपनी एक्टिंग की पारी खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि ये दोनों स्टारकिड्स फिल्म ‘दोनों’ (Dono) से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया अपना डेब्यू राजश्री प्रोडक्शन से करने जा रहे हैं। इन दोनों की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ के डायरेक्शन की जिम्मेदारी सूरज बड़जात्या के बेटे अवनीश एस बड़जात्या कंधों पर है। अवनीश एस बड़जात्या भी इस फिल्म डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहें हैं। हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब इसी बीच राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।
आपको बता दें कि राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इस टीजर की शुरुआत में राजवीर और पलोमा समंदर किनारे बैठे नजर आते हैं। इन दोनों की मुलाकात एक शादी के दौरान होती है और दोनों प्यार में पड़ जाते हैं। ‘दोनों’ में राजवीर देओल दूल्हे के दोस्त देव और पलोमा ठकेरिया दुल्हन की दोस्त मेघना के रोल में हैं। इस तरह से दो अजनबी मिलते हैं और दोनों की मंजिल एक हो जाती है। ‘दोनों’ के टीजर को देखकर अंदाज लगाया जा सकता है कि ये रोमांटिक फिल्म है।
बताया गया कि सनी देओल और पूनम ढिल्लों ने साल 1984 में आई लव स्टोरी फिल्म ‘सोहनी महिवाल’ में लीड रोल प्ले किया था। अब इन स्टार्स के बच्चे एक साथ फिल्म करने जा रहें हैं। राजवीर देओल और पलोमा ठकेरिया की डेब्यू फिल्म ‘दोनों’ राजश्री प्रोडक्शन की 59वीं फिल्म है।
फिल्म ‘दोनों’ से डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे अवनीश एस बड़जात्या ने इससे पहले साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में असिस्टेंट डायरेक्टर और फिल्म ‘ऊंचाई’ में एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम किया है।
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…
Liver Detox Drinks: शराब सेहत के लिए हानिकारक है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हैं…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Water Supply: दिल्ली में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर…