India News (इंडिया न्यूज़), Sonam Kapoor Blind Teaser Out, मुंबई: बॉलीवुड की फैशन क्वीन और एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। बता दें कि वो जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ (Blind) में नजर आने वाली हैं, जो कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। सोनम कपूर की ये फिल्म सिनेमाघर में न रिलीज होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। अब इसी बीच सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म थ्रिलर से भरपूर होगी। इस फिल्म के टीजर को देख फैंस अब रिलीज होने का इंतजार कर रहें हैं।
सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ का टीजर हुआ रिलीज
आपको बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी इस फिल्म ‘ब्लाइंड’ के टीजर में सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी, जिसका रोल एक्टर पूरब कोहली निभाते नजर आएंगे। इस टीजर के बारे में बात करें तो इसमें सबसे पहले सोनम कपूर एक टैक्सी में बैठती हैं। वहां टैक्सी ड्राइवर सोनम कपूर से पानी के लिए पूछता है। तभी उन्हें एहसास होता है कि टैक्सी में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है। ऐसे में सोनम कपूर सवाल करती हैं, लेकिन वो ड्राइवर उन्हीं पर हमला कर देता है।
दृष्टिहीन होने के बाद भी सोनम कपूर उस शख्स को पहचान लेती हैं और उसके बारे में जांच पड़ताल करने का फैसला करती हैं। लेकिन कई बार उन्हें सीरियल किलर की तरफ से धमकी भी मिलती है, लेकिन वो जरा भी पीछे नहीं हटती हैं।
जाने कब और कहां देख पाएंगे ये फिल्म
बता दें कि सोनम कपूर 3 साल बाद वापस फिल्म में देखने को मिलेंगी। ये फिल्म 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी। खास बात तो यह है कि दर्शक मुफ्त में इसका लुत्फ उठा सकते हैं।