संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
India News (इंडिया न्यूज़), The Archies Teaser Release, मुंबई: स्टारकिड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द आर्चीज’ (The Archies) का टीजर रिलीज हो गया है। बता दें कि ये फिल्म शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म है। अब ऐसे में इस फिल्म का बज काफी समय से बना हुआ है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के टीजर को ब्राजील में नेटफ्लिक्स के सालाना कार्यक्रम टुडुम में रिलीज किया गया है। हाल ही में इसके लिए फिल्म की एक्टर्स ब्राजील के लिए रवाना हुए थे।
आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी 1964 की है। रिलीज हुए टीजर में देखा जा सकता हैं कि इसकी शुरुआत में ट्रेन रिवरडेल स्टेशन पर रुकती है। रिवरडेल भारत का एक हिल स्टेशन है। पूरा शहर रेट्रो नजर आता है, जिसमें एंग्लो इंडियन वाइव्स देखने को मिलती है। इस टीजर में आगे रिवरडेल के गैंग का इंट्रो आता है, जिसमें सुहाना के किरदार का नाम वेरोनिका और खुशी के रोल का नाम बेट्टी है। इस फिल्म की कहानी प्यार, दोस्ती और ब्रेकअप से गुजरती है।
बता दें कि नेटफ्लिक्स ने इसका टीजर रिलीज कर दिया है, जिसके साथ कैप्शन दिया गया, “आपने उन्हें कॉमिक्स में, किताबों में और रिवरडेल में देखा है, लेकिन इस बार आप उन्हें भारत में देखेंगे। 60 के दशक को दिखाती ‘द आर्चीज’ एक ऐसी दुनिया का निर्माण करती है, जो जानी-पहचानी और नई दोनों है। ये रहा फर्स्ट लुक।”
You’ve seen them in comics, in books, and in Riverdale — but this time around, you’ll see them in India!
Set in the 60's, The Archies builds a world that’s both familiar and new. Here's your first look #TUDUM! pic.twitter.com/KKmGrhTkYN
— Netflix (@netflix) June 17, 2023
इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो ‘द आर्चीज’ में जोया अख्तर ने सभी न्यूकमर्स को साइन किया है, जहां स्टारकिड्स की वजह से ये फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में है। वहीं, इस फिल्म में सुहाना, खुशी और अगस्त्य के अलावा वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, युवराज मेंडा और डॉट भी नजर आने वाले हैं। लेकिन अबतक इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.