संबंधित खबरें
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला, जमकर मचाया उत्पाद, उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 8 सदस्यों को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा, अब मिलेगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
न सिर्फ Anupamaa की राही बल्कि टीवी के इन मशहूर कलाकारों को भी रातों-रात कर दिया गया था शो से बाहर, जानें नाम और वजह!
टीवी की मशहूर अदाकारा ने रिवील की पति संग हनीमून की रोमांटिक पिक्चर, बिकनी पहन दिखाया बोल्ड लुक
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
इंडिया न्यूज़: (Irrfan Khan’s ‘The Song of Scorpions’ Trailer Release) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) ने साल 2020 में दुनिया को अलविदा कह दिया था। लेकिन इरफान की एक्टिंग से लेकर उनकी जिंदादिली आज भी लोगों के दिल में जिंदा है। अब इसी बीच इरफान खान के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि एक्टर की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ (The Song Of Scorpions) का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर में इरफान खान को आखिरी बार देखकर फैंस की आंखें नम हो गई है।
आपको बता दें कि ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस’ फिल्म में इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में इरफान अपनी राजस्थानी भाषा से फैंस को आकर्षित कर रहें हैं। वीडियो में बिच्छू के काटे का इलाज एक ईरानी-फ्रेंच मूल की एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी करती नज़र आ रहीं हैं। गोलशिफ्तेह फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभा रही हैं। बता दें कि इरफान खान के अलावा दिग्गज एक्ट्रेस वहिदा रहमान भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आ रही हैं।
IRRFAN KHAN’S LAST *HINDI* FILM TO RELEASE ON 28 APRIL… #IrrfanKhan’s swansong #TheSongOfScorpions [#Hindi film] will release in #India on 28 April 2023, as a salute to the great actor who passed away on 29 April 2020.#TheSongOfScorpionsTrailer: https://t.co/LOXtry5Jqw… pic.twitter.com/zJitfltf0d
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 19, 2023
फिल्म के ट्रेलर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए तरण ने लिखा, “इरफान खान की आखिरी हिंदी फिल्म द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस 28 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए इरफान खान को ट्रिब्यूट दिया जाएगा।”
इरफान खान की आखिरी मूवी ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के ट्रेलर को लोग लाइक करने के साथ खूब कमेंट कर रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “लीजेंड्स कभी नहीं मरते हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ट्रेलर देखकर लग रहा है कि इरफान खान सर अभी भी जिंदा है।” तो किसी ने लिखा, “याद आ गई एक बहुत ही अच्छे एक्टर की, मिस यू इरफान भाई।”
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.