संबंधित खबरें
प्लेयर नंबर 456 का फर्स्ट लुक आया सामने, तीसरे सीजन की कहानी में ट्विस्ट का लगेगा तड़का, फैन्स को मिल गया ये बड़ा हिंट
अपने ही खानदान के इस मशहूर एक्टर को नहीं जानते थे जहान कपूर, कर दिया चौंकाने वाला खुलासा, बॉलीवुड के सबसे बड़े घराने की खुल गई कलह
कभी तिल-तिल के लिए खाई ठोकरें, फिर जहां बर्तन मांझे उन्हीं से सीखी पेंटिंग, आज उन्हीं दुलारी देवी की साड़ी पहन वित्त मंत्री ने पेश किया बजट
यूट्यूब पर फ्री में देखें ये दुनिया की 10 बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, आखिरी वाली के लिए चाहिए जिगरा
IIFA पॉपुलर कैटेगरी नॉमिनेशन लिस्ट हुई जारी, छा गई ये छोटे बजट की खूबसूरत फिल्म
पंजाबी फिल्मों के फेमस कलाकार का बेटा चढ़ा दूसरी बार घोड़ी, ड्रग्स में रहता था चूर पहली शादी में किया था ऐसा…?
India News(इंडिया न्यूज़), The Vaccine War OTT Release, दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर को दर्शकों से मिले जुले रिएक्शन मिले हैं। और अब फिल्म के रिलीज के, 2 महीने बाद, फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म कोविड-19 महामारी के दौरान की घटनाओं के बारे में बताती हैं। जब भारतीय वैज्ञानिकों ने एक वैक्सीन बनाने के लिए काम किया था। भारत में ही फिल्म की स्क्रिप्ट को ऑफिसियल तौर पर एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज लाइब्रेरी द्वारा चुना गया है।
गुरुवार को मेकर्स ने डिज्नी+हॉटस्टार पर फिल्म की डिजिटल रिलीज की अनाउंसमेंट की हैं। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित और पल्लवी जोशी और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित द वैक्सीन वॉर, 24 नवंबर, 2023 को प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। रिलीज के बारे में बात करते हुए, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कहा-
“कोविड-19 महामारी एक कठिन समय था। दुनिया भर में हर कोई, किसी को नहीं पता कि वास्तव में हम पर क्या प्रभाव पड़ा। इससे भी अधिक, कठिन हिस्सा एक इलाज ढूंढना था, एक टीका जिसने यह सुनिश्चित किया कि हममें से कोई भी दोबारा इस बीमारी का शिकार न हो। समय के विरुद्ध इस युद्ध में हमारे देश के चिकित्सा मस्तिष्कों ने मानव जाति को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ये गुमनाम नायक वास्तव में वही हैं जिन्होंने हमें इस युद्ध से बाहर निकाला, एक ऐसे वायरस के खिलाफ युद्ध जिसे समझना बहुत मुश्किल था। मेरे लिए यह फिल्म इन सभी नायकों को एक श्रद्धांजलि है और मुझे बहुत खुशी है कि वैक्सीन वॉर डिज्नी+हॉटस्टार पर आ रही है क्योंकि दुनिया भर के दर्शकों को पता चलेगा कि इस वैक्सीन को खोजने के लिए हमारे डॉक्टरों ने कितनी हद तक प्रयास किया।”
View this post on Instagram
फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने कहा, “वैक्सीन वॉर दुनिया के सामने भारत की ताकत दिखाती है जब हर कोई अपनी दैनिक दिनचर्या से जूझ रहा था। भारतीय बायोटेक इंजीनियरों की शानदार टीम हमें COVID-19 से सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन खोजने में व्यस्त थी। विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने अपने संघर्ष, लड़ाई और उपलब्धि हासिल करने की प्रेरणा को शानदार ढंग से दर्शाया है। मुझे बेहद खुशी है कि फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है और गुमनाम नायकों की यह कहानी कई भारतीयों तक पहुंचेगी।”
बता दें की इस फिल्म में नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, अनुपम खेर, गिरिजा ओक, निवेदिता भट्टाचार्य, सप्तमी गौड़ा और मोहन कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं और यह 24 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.