Mardaani-3 : बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर पुलिस अफसर के रोल में नजर आने वाली है. यश राज फिल्म्स (YRF) ने साफ कर दिया है कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘मर्दानी’ का तीसरा पार्ट यानी ‘मर्दानी 3’ जल्द आ रहा है. जैसे ही फिल्म की रिलीज डेट बताई गई, रानी के फैंस बहुत खुश हो गए. लोग काफी समय से ‘शिवानी शिवाजी रॉय’ के किरदार को पर्दे पर लौटते हुए देखना चाहते थे.
पहले से ज्यादा खतरनाक होगी कहानी
रानी मुखर्जी ने फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि ‘मर्दानी 3’ पिछली दोनों फिल्मों से कहीं ज्यादा डरावनी और रोमांचक होने वाली है. उन्होंने बताया कि इस बार की कहानी बहुत गहरी और गंभीर होगी. यह फिल्म सिर्फ मार-धाड़ वाली फिल्म नहीं है, बल्कि एक ऐसी थ्रिलर है जिसे देखकर दर्शक दंग रह जाएंगे. फिल्म में समाज की उन कड़वी सच्चाइयों को दिखाया जाएगा, जिनके बारे में अक्सर लोग बात करने से डरते है.
क्या खास है इस फिल्म सीरीज में?
‘मर्दानी’ सीरीज अपनी सच्ची कहानियों के लिए जानी जाती है. साल 2014 में आई पहली फिल्म में लड़कियों की तस्करी को दिखाया गया था. इसके बाद 2019 में आई ‘मर्दानी 2’ में एक खतरनाक अपराधी की कहानी थी. अब फिल्म के डायरेक्टर अभिराज मिनावाला और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा इसे एक नए लेवल पर ले जा रहे है. फिल्म का मकसद सिर्फ मनोरंजन करना नहीं, बल्कि लोगों को समाज की बुराइयों के प्रति जागरूक करना भी है.
सोशल मीडिया पर मची धूम
जैसे ही यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म के बारे में जानकारी दी, यह खबर तुरंत फैल गई. लोग रानी मुखर्जी के पुलिस वाले अवतार को बहुत पसंद करते है. फैंस का कहना है कि जिस तरह रानी अपनी एक्टिंग से अपराधियों को डराती है, वैसा कोई और नहीं कर सकता. इंटरनेट पर अभी से ही फिल्म को लेकर काफी चर्चा शुरू हो गई है.