ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Hostel Daze 4: इंतजार खत्म, इस दिन होगा सीरीज का चौथा सीजन रिलीज

Hostel Daze 4: इंतजार खत्म, इस दिन होगा सीरीज का चौथा सीजन रिलीज

BY: Babli • LAST UPDATED : September 20, 2023, 4:39 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Hostel Daze 4: इंतजार खत्म, इस दिन होगा सीरीज का चौथा सीजन रिलीज

Hostel Daze 4

India News (इंडिया न्यूज़) ,Hostel Daze 4 दिल्ली: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह का कंटेंट मौजूद है। बीते कुछ समय से कई सीरीज भी इस प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज को इसके दशकों से बेशुमार प्यार मिला है। इन हिट सीरीज के लिस्ट में हॉस्टल डेज का भी नाम शामिल है। जिसे आज की युवा जेनरेशन काफी पसंद करती है। इस सीरीज में एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, जैसे कई सितारे नजर आए थे। बता दे की इस सीरीज के तीन सीजन अभी तक हिट हो चुके हैं। और अब इसके दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है।

कब होगा हॉस्टल डेज का चौथा सीजन रिलीज

बता दे की हॉस्टल डेज का चौथा सीजन 27 सितंबर को रिलीज होने वाला है। द वायरल फीवर द्वारा निर्मित और अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित ये सीरीज इस बार छह एपिसोड के साथ रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वही इस सीरीज में एक बार फिर से एहसास चन्ना, लव विस्पुते शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार, नजर आने वाले हैं। यह सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी और इस इस सीरीज का ये आखिरी सीजन होने वाला हैं।

Hostel Daze Season 4 Release Date | Hostel Daze 4 Updates - YouTube

हॉस्टल डेज सीजन 4 की कहानी

हॉस्टल डेज की इस सीरीज में आकांक्षा, चिराग, रूपेश उर्फ जाट, जतिन किशोर, अंकित और नबोमिता कॉलेज के आखिरी साल में आ गए हैं। और इस सीजन में वह अपनी हॉस्टल और कॉलेज की मस्ती भरी जिंदगी को अलविदा करने के लिए वापस आते हैं। गौरतलब बात ये है की इस सीरीज के पुराने तीन सीजन भी प्राइम वीडियो पर ही मौजूद है।

 

ये भी पढ़े- 

Tags:

Ahsaas ChannaEntertainment NewsEntertainment News In HindiHindi NewsIndia newsIndia News EntertainmentNews in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT