India News (इंडिया न्यूज़) Parineeti Chopra Raghav Chadha Net Worth: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा इस जोड़े ने 24 दिसंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में शादी रचा ली है। इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति तक की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। शादी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में फैंस इस जोड़ी के बारे में छोटी से छोटी बात भी जानना चाहते हैं। इसलिए आज हम आपको इस जोड़ी से जुड़ी कुछ खास बात बताएंगे जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं।
राघव चड्ढा और परिणीति का करियर
आज हम आपको इस कपल की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। परिणीति चोपड़ा, जिन्होंने 2011 की फिल्म लेडीज़ वर्सेस रिक्की बेहल से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी तो वहीं मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले राघव चड्ढा आम आदमी पार्टी के सदस्य हैं जिनको सादा जीवन जीना पसंद है।
दोनों की आय में है जमीन आसमान का फर्क
कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति की कुल नेटवर्थ करीब 60 करोड़ रुपये और राघव चड्ढा की कुल इनकम 50 लाख रुपये है। हम आपको बता दें कि परिणीति फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों रुपये कमाती हैं। परिणीति को महंगी कारों का भी शौक है। उनके पास A-6 जैगुआर , XJL, ऑडी Q-5 जैसी लक्जरी कारों का कलेक्शन है। राघव की बात करें तो उनके पास मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार है।