ADVERTISEMENT
होम / मनोरंजन / Deepika Padukone On Jawan: एक दूसरे के लिए लकी चार्म है ये स्टार्स, जोड़ी को देख करोड़ों की होती है कमाई

Deepika Padukone On Jawan: एक दूसरे के लिए लकी चार्म है ये स्टार्स, जोड़ी को देख करोड़ों की होती है कमाई

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : September 15, 2023, 12:45 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Deepika Padukone On Jawan: एक दूसरे के लिए लकी चार्म है ये स्टार्स, जोड़ी को देख करोड़ों की होती है कमाई

Deepika Padukone On Jawan

India News (इंडिया न्यूज़), Deepika Padukone On Jawanदिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में फिल्म जवान धमाल मचाती जा रही है। अभी तक जवान ने 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं यह फिल्म शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म है। जिसने इतनी बड़ी कमाई की है। इससे पहले पठान ने भी कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा था।

वही पठान और जवान में एक खासियत भी है। इन दोनों ही फिल्मों में दीपिका पादुकोण अहम भूमिका निभाते हुए देखी गई है। पठान में दीपिका लीड किरदार में नजर आई थी। वहीं जवान में उनके स्पेशल अपीयरेंस को दर्ज किया गया था। वहीं जवान में भी दीपिका के किरदार को बहुत पसंद किया गया है। ऐसे में सवाल यह है कि शाहरुख खान हर फिल्म में दीपिका पादुकोण को किसी ने किसी तरीके से क्यों लेते हैं। ऐसा हर बार क्यों होता है। इसे लेकर अब दीपिका पादुकोण ने खुलासा किया है।

इंटरव्यू में दीपिका ने किया खुलासा

मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते के ऊपर बात की, खास बात यह है कि दीपिका ने शाहरुख के साथ फिल्म ओम शांति ओम से ही डेब्यू किया था। उसके बाद दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में भविष्य में भी दीपिका और शाहरुख कई और फिल्मों में एक साथ नजर आ सकते हैं।

मानते हैं एक दूसरे को लकी चार्म

इंटरव्यू के दौरान दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि वह एक दूसरे के लिए लकी चार्म है, लेकिन उनका कनेक्शन इससे गहरा है। दीपिका ने आगे कहा कि वह सचमुच एक दूसरे को लकी चार्म मानते हैं लेकिन सच का हो तो हम लक से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करते हैं।

दीपिका ने इसके बारे में आगे कहा हमारा रिश्ता भरोसे और रिस्पेक्ट की नीव पर बना हुआ है। मैं उन कुछ लोगों में से हूं जिनके साथ वह ओपन है। हम एक दूसरे पर बहुत भरोसा और रिस्पेक्ट करते हैं और मुझे लगता है कि लक इसके ऊपर चेरी ओं टॉप की तरह है।

इन फिल्मों में कर चुके हैं साथ काम

इसके साथ ही बता दे कि शाहरुख और दीपिका ने कई सारी फिल्मों में साथ में काम किया है। दीपिका ने कैमियो किरदार भी निभाई हैं। इस जोड़ी ने शुरुआत में ओम शांति ओम में पहली बार एक दूसरे के साथ काम किया था। इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर, चेन्नई एक्सप्रेस और पठान में जोड़ी की तरह काम किया था। वही जीरो, बिल्लू और जवान में वह कैमियों निभाते नजर आई थी।

 

ये भी पढ़े: 

Tags:

Deepika PadukoneIndia newsIndia News EntertainmentjawanPathaanShah Rukh KhanShah Rukh Khan Jawanजवानदीपिका पादुकोनपठानशाहरुख खानशाहरुख खान जवान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT