इन तीन फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 140 करोड़...
होम / Indian Films On Independence Day: इन तीन फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 140 करोड़ का बिजनेस किया पूरा

Indian Films On Independence Day: इन तीन फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 140 करोड़ का बिजनेस किया पूरा

Simran Singh • LAST UPDATED : August 16, 2023, 9:22 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Indian Films On Independence Day: इन तीन फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस पर की ताबड़तोड़ कमाई, 140 करोड़ का बिजनेस किया पूरा

Indian Films On Independence Day

India News (इंडिया न्यूज़), Indian Films On Independence Day, दिल्ली: पूरे देश में 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया है। ऐसे में लोगों ने अपनी छुट्टी का फायदा उठाते हुए फिल्मों की तरफ अपना रुख मोड़ते हुए सिनेमाघरों में शिरकत की है। जिसमें से लोगों की 3 पसंदीदा फिल्मों में गदर 2, जेलर और OMG 2 शीमिल थी। इसके अलावा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, भोला शंकर और ओपेनहाइमर
फिकी नजर आए। तीनों नई रिलीज फिल्म ने 15 अगस्त को 127 करोड़ तक का बिजनेस कर लिया है।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छाई गदर 2 और जेलर

गदर 2 की बात करें तो इसमें सनी देओल ने तारा सिंह का किरदार निभाया है। इस फिल्म ने स्वतंत्रता दिवस पर 65 करोड़ का बिजनेस किया, वहीं अगर हिंदी मार्केट में क्राइसिस ना चल रही होती तो यह फिल्म 85 करोड़ तक का बिजनेस स्वतंत्रता दिवस के दिन कर लेती। वही 5 दिन के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 263 करोड़ का बिजनेस पूरा कर लिया है।

इसके अलावा रजनीकांत की फिल्म जेलर भी किसी से पीछे नहीं है। जेलर ने अपनी रिलीज के छठे दिन 42 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। वही फिल्म के कुल 6 दिन का बिजनेस 234 करोड़ तक हो चुका है।

इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की बात करें तो उसने 20 करोड़ का शानदार बिजनेस किया है। वही 5 दिन की कमाई में फिल्म अब तक 80 करोड़ कमा चुकी है।

इसके अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में 4 करोड़ का बिजनेस स्वतंत्रता दिवस के दिन किया, वही भोला शंकर 3 करोड़ और ओपनहाइमर 2 करोड़ की बिजनेस के साथ खड़ी रही। इसके अलावा मिशन इम्पॉसिबल 7, मेग, बार्बी, और ब्योमकेश ओ दुर्गो रोहोस्यो ने 3 करोड़ का बिजनेस किया है।

140 करोड़ फिल्म देखने में लगा चुका भारत

इसके साथ ही बता दे कि स्वतंत्रता दिवस के दिन भारतीयों ने 140 करोड रुपए सिर्फ फिल्म को देखने में लगाए हैं। जिससे की फिल्मों को काफी फायदा हुआ है अब यह देखना दिलचस्प होगा की फिल्म आगें कितनी कमाई करती है।

स्वतंत्रता दिवस पर फीचर फिल्मों की GBOC

गदर 2: 65 करोड़ रुपये

जेलर: 42 करोड़ रुपये

ओएमजी 2: 20 करोड़ रुपये

रॉकी रानी: 4 करोड़ रुपये

भोला शंकर: 3 करोड़ रुपये

ओपेनहाइमर: 2 करोड़ रुपये

अन्य: 3 करोड़ रुपये

कुल: 140 करोड़ रुपये

 

ये भी पढ़े: भारत के साथ अब पाकिस्तान पर भी छाया गदर 2 का नशा, कहा “हम एक ही मिट्टी के है”

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ad banner