India News (इंडिया न्यूज़), Tom Cruise, दिल्ली: हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज लाखों दिलों की धड़कन है। वही बड़े एक्टर को लेकर एक खबर सामने आई है। जिससे पता चला है कि 61 साल की उम्र में एक बार फिर टॉम क्रूज का दिल टूट गया है। बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज़ और उनकी रूसी गर्लफ्रेंड एल्सीना खैरोवा का ब्रेकअप हो चुका है।

61 की उम्र में फिर टूटा दिल

दावा किया जा रहा है कि टॉम क्रूज और उनकी गर्लफ्रेंड का रिश्ता खत्म हो चुका है। दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। वही 13 फरवरी को सोशल मीडिया पर एक्टर ने एल्सीना खैरोवा संग अपना ये रिश्ता ऑफिशियल किया था। वही अनाउंसमेंट के 10 दिन बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर भी सामने आने लगी है। और ऐसा इसलिए है क्योकि टॉम क्रूज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एल्सीना खैरोवा की फोटोस को डिलीट कर दिया है। जिसके बाद से ऐसी बाते सामने आने लगी है।

ये भी पढ़े: Queen 2 की नई अपडेट आई सामने, Kangana Ranaut के पास पहुंची स्क्रिप्ट

25 साल छोटी गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप

बता दें की टॉम क्रूज़ और उनकी गर्लफ्रेंड की उम्र में 25 साल का फैसला है और ब्रेकअप के कारण की बात की जाए तो इस पर कहना है कि टॉम क्रूज ने एल्सीना खैरोवा और कई लोग इसका जिम्मेदार उनकी गर्लफ्रेंड का बता रहे हैं। खबर है कि दोनों कुछ महीनो से लंदन में एक साथ रह रहे थे। इस दौरान एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बच्चों से मुलाकात भी की इस मीटिंग के बाद ही टॉम क्रूज़ में एल्सीना खैरोवा से अलग होने का फैसला किया।

इसके साथ ही एक इंग्लिश वेबसाइट के मुताबिक बताया जा रहा है कि टॉम क्रूज और एल्सीना खैरोवा को लंदन में एयरपोलिस चैरिटी के समर्थन में बुलाया गया था। डिनर के दौरान दोनों यहां पर अलग-अलग पहुंचे, इसके बाद से ही दोनों की ब्रेकअप की खबर हवा में उड़ने लगी। अभी तक इन दोनों में से किसी की खबर को लेकर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं रखा है।

ये भी पढ़े: Article 370 Movie Review: यामी की एक्टिंग ने फिल्म की कहानी में डाली जान, विवेक अग्निहोत्री फैंस को फिर करेंगे हैरान

तीन शादियां रही असफल Tom Cruise

यह पहली बार नहीं है कि एक्टर का दिल टूटा है। इससे पहले उनकी कई गर्लफ्रेंड के साथ ब्रेकअप हो चुका है। इसके साथ ही उनकी तीन शादियां असफल भी रही थी और तीनों शादियों से टॉम क्रूज को तीन बच्चे हैं। Tom Cruise

ये भी पढ़े: Article 370 के मेकर्स को बड़ा झटका! रिलीज से पहले लीक हुई यामी गौतम की फिल्म