India News (इंडिया न्यूज़), Mandodari Entry in Ranbir Kapoor Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। फिल्म में स्टार्स के रोल को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर कपूर फिल्म में भगवान राम के रोल में नजर आने वाले हैं। तो वहीं साउथ स्टार यश फिल्म में रावण का किरदार निभा सकते हैं। इस फिल्म के बाकी स्टार कास्ट को लेकर भी एक के बाद एक अपडेट सामने आ रहें हैं। हाल ही में रिपोर्ट्स में बताया गया था कि माता कौशल्या के रोल में इंदिरा कृष्णन नजर आ सकती हैं। अब रावण की पत्नी मंदोदरी के रोल के लिए इस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
मंदोदरी का रोल निभा सकती है ये एक्ट्रेस
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ रिलीज से पहले अपनी स्टार कास्ट को लेकर काफी चर्चा में है। अब फिल्म में नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक मंदोदरी के रोल के लिए डायरेक्टर ने टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) से बात की है। साक्षी तंवर फिल्म में यश की पत्नी का रोल निभा सकती है। डायरेक्टर नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में यश रावण का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई भी अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
Nawazuddin Siddiqui और पत्नी Aaliya की हुई सुलह, अपने रिश्ते को लेकर कबूली ये बात – India News
भगवान हनुमान का रोल निभाएंगे सनी देओल
साक्षी तंवर के अलावा भी फिल्म में कई स्टार्स की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं। फिल्म ‘रामायण’ में सनी देओल को भी अहम रोल दिया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सनी देओल फिल्म में भगवान हनुमान का रोल निभा सकते हैं।