India News (इंडिया न्यूज़), Animal Teaser, दिल्ली: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द वैक्सीन वॉर 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। इस फिल्म के साथ 1 या दो नहीं बल्कि 6 फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं, जहां फुकरे 3 औऱ चंद्रमुखी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन किया हैं तो वहीं दुसरी तरफ द वैक्सीन वॉर के कलेक्शन में कुछ खास बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली हैं। इस फिल्म ने भारत में केवल 1 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन किया हैं। गौप करने वाली बात ये हैं कि इस फिल्म को छुट्टी का भी कोई फायदा नहीं हुआ , हालाकि उम्मीद लगाई जा रही हैं कि इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिल सकता हैं।

पहले ही दिन हारती नजर आई द वैक्सीन वॉर

द वैक्सीन वॉर अपने शुरुआती दिन में तीसरी सबसे पसंदीदा हिंदी फिल्म थी। भारतीय फिल्म दर्शकों के लिए फुकरे 3 सबसे पसंदीदा पसंद थी, जबकि चौथे हफ्ते में जवान को दूसरी पसंद के रूप में पसंद किया गया था। विवेक अग्निहोत्री की आखिरी रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश में तहलका मचा दिया और इस फिल्म ने एक नया इतिहास रचा था। इसने भारत में 235 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की और अब तक की सबसे अधिक लाभदायक भारतीय फिल्म में से एक बन गई। हालाकि वैक्सीन वॉर अब तक अपने आसपास उस तरह की हवा नहीं बना पाई है। देखना यह होगा कि निर्देशक दूसरी बार भाग्यशाली होते हैं या नहीं।

वैक्सीन वॅार का बजट

वैक्सीन वॉर को प्रिंटिंग और विज्ञापन सहित लगभग 15 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनाया गया है। इस फिल्म में नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आए थे। और साथ ही फिल्म में नयनतारा, जयम रवि, राहुल बोस, रोनी डेविड, शेबिन बेनसनकी और लच्छू एहम किरदारों में दिखाई दिए थे। ये फिल्म भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और चिकित्सा विभाग द्वारा वैश्विक संकट से उबरने के लिए कि गई कोशिशों की एक छोटी सी झलक हैं।

 

ये भी पढ़े –