India News (इंडिया न्यूज़), Adnan Siddiqui, दिल्ली: पाकिस्तान के मशहूर एक्टर अदनान सिद्दीकी अपने बयानों को लेकर हमेशा विवाद में रहते हैं। उन्होंने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं को लेकर एक नया बयान जारी किया है। जिसके बाद लोगों उनपर भड़कते नजर आए हैं। वहीं अब मामला बढ़ने के बाद उन्होंने अपनी सफाई भी दी और खेद भी जताया है। उन्होंने कहा है कि वह बयान मजाक में दिया गया था। उसका मतलब किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था।
पाकिस्तान के चैनल एआरवाई आने वाले निदा यासिर के रमजान शो शान-ए-सुहूर में हाल ही में एक्टर अदनान सिद्दीकी को मेहमान के तौर पर शामिल किया गया। इस दौरान शो में जब वह बातचीत कर रहे थे। तो उनके हाथ पर एक मक्खी आकर बैठ गई। इस पर वह कहते हैं। “मैं एक बात कह रहा हूं, जितने भी महिलाएं हैं बुरा मत मानिएगा। मक्खी और ख़्वातीन की मिसाल एक जैसी होती है। जितना आप महिला के पीछे भगोगे उतना ही वह आपसे दूर भागेगी और आप जब ऐसे बैठ जाएंगे। तो ऐसे ही हाथ पर आकर बैठ जाएगी। जैसे मक्खी बैठ जाती है” Adnan Siddiqui
Aarti Chhabria ने 41 की उम्र में बेटे को दिया जन्म, फेल्ड प्रेगनेंसी का दुख किया शेयर
एक्टर ने इस बयान को लाइव शो के दौरान दिया। मामले को भागते हुए निदा अंसारी ने हंसते हुए कहा कि “मुझे इतनी ज्यादा स्टेट फॉरवार्ड लोग शो पर नहीं लानी चाहिए” इसके बाद वह शो में बात को बदलते हुए दिखे लेकिन अदनान सिद्दीकी के इस बयान की इंटरनेट पर काफी आलोचना हो रही है और लगातार उनका ट्रोल किया जा रहा है।
Munawar ने Ayesha को लेकर कसा तंज, महिला यूजर्स ने जताई आपत्ति
आलोचना के आलम के बाद अदनान सिद्दीकी ने सोशल मीडिया पर सफाई पेश करते हुए लिखा, “मैं अपने हालिया बयान पर कहना चाहता हूं कि वो मजाक में कहा गया था न कि ठेस पहुंचाने के लिए…रूपक (मेटाफर्स) के तौर पर ‘स्लिपरी एस ए स्नेक’ का इस्तेमाल हमारी भाषा में होता रहा है”
कर्नाटक Karnataka News: बीएमसीआरआई के दर्जनों छात्र हुए बीमार, कई स्टूडेंट्स में हैजा की पुष्टि
अदनान अपनी सफाई में आगे कहते हैं, “मैं समझ सकता हूं कि मेरी बातों का कितना गलत मतलब निकाला गया होगा और मैंने अंजाने में किसी को ठेस पहुंचाया हो तो खेद जताता हूं। आगे बढ़ते हैं, मैं खयाल रखूंगा कि मेरे शब्द संवेदनशीलता और सफाई के साथ कहे जाएं”
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…