India News (इंडिया न्यूज़), South Films On OTT, दिल्ली: आज के समय में साउथ फिल्मों का लोगों के बीच अलग ही क्रेज है। बीचे कुछ सालों में साउथ सिनेमा ने भारत में अपने पांव पसार लिए है। ऐसे में ‘बाहुबली’ हो ‘आरआरआर’ हो ‘केजीएफ’ हो या ‘पुष्पा’ सभी ने बॉक्स ऑफिस के मामले में ताबड़तोड़ कमाई की है। इसको देखते हुए यह फिल्में अब ओटीटी पर भी स्ट्रीम हो रही है। जिन्हें दर्शक घर बैठे देख सकते है।
इसके साथ ही बता दें कि दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म ‘सीता रामम’ 5 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी। जो की प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है। इस फिल्म में दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर के अलावा रश्मिका मंदाना, भूमिका चावला और गौतम वासुदेव मेनन भी अहम किरदार में हैं।
इसके साथ ही सबसे पॉपुलर फिल्म ‘आरआरआर’ जिसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर ने मुख्य भूमिक निभाई है कि फिल्म 24 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आलिया भट्ट ने भी लीड किरदार निभाया था। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रभास की सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है।
रामचरण और सामंथा रूथ प्रभु की सुपरहिट फिल्म ‘रंगस्थलम’ 30 मार्च 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं अब यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। वहीं एक्ट्रेस सावित्री की बायोपिक ‘महानति’ भी अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है।
इसके साथ ही स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘जर्सी’ जिसमें नानी ने लीड रोल निभाया है। फिल्म 19 अप्रैल 2019 को रिलीज हुई थी। जिसको अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। वहीं नानी की दूसरी फिल्म ‘ईगा’ भी नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है। जिसमें सामंथा प्रभु ने लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया है। इसके अलावा डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रश्मिका मंदाना और विजय देवरेकोंडा की फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ भी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़े:
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने सर्दियों में परिवार संग घूमने…
India News(इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान के झुंझुनू में गुरुवार को आभूषण और जेवरात चोरी…