India News (इंडिया न्यूज़), Millie Bobby Brown-Jake Bongiovi: नेटफ्लिक्स पर नजर आए वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स की एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने शादी रचा ली है। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड जेक बोनजियोवी को अपना हमसफ़र चुन है। जेक के बारे में बताएं तो वह एक मॉडल और मशहूर संगीतकार जॉन बोन जोवी के बेटे हैं और अब जाकर उन्होंने शादी कर ली है।
- स्ट्रेंजर थिंग्स एक्ट्रेस ने रचाई शादी
- गुपचुप हुई तैयारी
- इस वजह से मीडिया में नहीं आने दी बात
Cannes 2024 में गुलाबी साड़ी से Preity Zinta ने जीता दिल, इस वजह से हो रही है ट्रोल – Indianews
गुपचुप रचाई शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेक ने गुपचुप तरीके से पिछले हफ्ते ही बॉबी ब्राउन से शादी रचा ली है। इस शादी में ज्यादा तमचन नहीं किया गया है। शादी के अंदर दोनों के करीबी दोस्त पर परिवार के लोग की शामिल किया गया। जिसमें जेक के पिता जॉन बोन जोवी और डोरोथिया बोनजियोवी बेटे की शादी में शामिल हुई थी। इसके बाद अब खबर आ रही है कि कपल जल्दी एक ग्रैंड सेरेमनी प्लान कर रहा है। जिसमें वह अपने तमाम दोस्तों को बुलाने वाला है।
Ileana D’Cruz ने बेटे की खास तस्वीर की शेयर, फैंस ने कमेंट में लुटाया प्यार – Indianews
पिछले साल रचाई थी सगाई
वहीं पिछले साल अप्रैल के महीने में बॉबी ब्राउन ने जेक संग सगाई रचते थी। इसका ऐलान सोशल मीडिया के जारी किया था। दोनों की सगाई काफी चर्चा में रही। जिसको देखते हुए इस बार उन्होंने शादी की इनफार्मेशन को सामने नहीं आने दिया। दोनों के साथ में होने की खबर 2021 से चलती आ रही है। जिसमें जेक ने बॉबी के साथ सेल्फी शेयर की थी।
Hyderabad Tourists: फॉलो कर रहा था Google मैप, हैदराबाद में कार सहित शख्स पहुंचा नदी में- Indianews