Live
Search
Home > मनोरंजन > इस Sunday करिये binge watching: OTT पर देखिये हक, ब्लू मून जैसी बेहतरीन फिल्में

इस Sunday करिये binge watching: OTT पर देखिये हक, ब्लू मून जैसी बेहतरीन फिल्में

यामी गौतम धर अभिनीत फिल्म 'हक' और स्पोर्ट्स ड्रामा 'लव बियॉन्ड विकेट' स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं. OTT प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में आ गयी हैं, जिनमें से कुछ फिल्में वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 3, 2026 15:48:40 IST

अगर आप भी OTT पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Netflix और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में आ गयी हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं. 
OTT प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में आ गयी हैं, जिनमें से कुछ फिल्में वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं. 

हक

Netflix पर यामी गौतम अभिनीत ‘हक’ फिल्म रिलीज हो गयी है. इस फिल्म में यामी गौतम धर ने शाजिया बानो का रोल निभाया है, जो अपने पति पर तीन तलाक के खिलाफ केस करती है, जिससे महिलाओं के अधिकारों पर देश भर में बहस छिड़ जाती है. सुप्रण वर्मा द्वारा निर्देशित और रेशु नाथ द्वारा लिखी गई यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के मशहूर केस मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ब्लू मून

Book My Show Stream पर ब्लू मून किराए पर उपलब्ध है. ‘ब्लू मून’ में रिचर्ड लिंकलेटर द्वारा निर्देशित और रॉबर्ट कैप्लो द्वारा लिखी गई फिल्म में एथन हॉक ने गीतकार लोरेंज़ हार्ट का किरदार निभाया है. 31 मार्च, 1943 की शाम को, हार्ट सार्डिस बार में अपने टूटे हुए आत्मविश्वास का सामना करते हैं, जबकि उनके पूर्व सहयोगी रिचर्ड रॉजर्स (एंड्रयू स्कॉट) अपने अभूतपूर्व हिट संगीत नाटक “ओक्लाहोमा!” के उद्घाटन समारोह का जश्न मना रहे होते हैं. इस फिल्म को दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. 

रन अवे

Netflix पर हार्लन कोबेन की ‘रन अवे’ साइमन (जेम्स नेस्बिट) की कहानी है, जिसकी जिंदगी तब बिखर जाती है जब उसकी बेटी पेज (एली डी लैंग) भाग जाती है और ड्रग्स और हिंसा में फंस जाती है. पार्क में एक मुलाकात से चौंकाने वाली घटनाएँ होती हैं, जो उसे एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड की तलाश में खींच ले जाती हैं. यह थ्रिलर परिवार पर खतरे और बढ़ते जोखिमों का बेहतरीन चित्रण करती है. 

अतिरिक्त रिलीज

Zee5 पर फिल्म ‘ब्यूटी’ आ गयी है. यह एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के गायब होने के बाद मुश्किलों से गुजरता है, जिसे जे एस एस वर्धन और आरवी सुब्रमण्यम ने डायरेक्ट किया है. इसमें अंकित कोय्या, नीलाखी पात्रा और वीके नरेश ने अभिनय किया है. इसी तरह JioHotstar पर आई ‘लव बियॉन्ड विकेट’ एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है जो नाकाम लोगों को कोचिंग देता है. इसे अरुणा राखी ने लिखा है, गणेश कार्तिकेयन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें विक्रांत और अन्य कलाकार हैं.

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > इस Sunday करिये binge watching: OTT पर देखिये हक, ब्लू मून जैसी बेहतरीन फिल्में

इस Sunday करिये binge watching: OTT पर देखिये हक, ब्लू मून जैसी बेहतरीन फिल्में

यामी गौतम धर अभिनीत फिल्म 'हक' और स्पोर्ट्स ड्रामा 'लव बियॉन्ड विकेट' स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हैं. OTT प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में आ गयी हैं, जिनमें से कुछ फिल्में वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं.

Written By: Shivangi Shukla
Last Updated: January 3, 2026 15:48:40 IST

अगर आप भी OTT पर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. Netflix और Zee5 जैसे प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में आ गयी हैं, जिन्हें आप इस वीकेंड देख सकते हैं. 
OTT प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड और हॉलीवुड की कई चर्चित फिल्में आ गयी हैं, जिनमें से कुछ फिल्में वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं. 

हक

Netflix पर यामी गौतम अभिनीत ‘हक’ फिल्म रिलीज हो गयी है. इस फिल्म में यामी गौतम धर ने शाजिया बानो का रोल निभाया है, जो अपने पति पर तीन तलाक के खिलाफ केस करती है, जिससे महिलाओं के अधिकारों पर देश भर में बहस छिड़ जाती है. सुप्रण वर्मा द्वारा निर्देशित और रेशु नाथ द्वारा लिखी गई यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के मशहूर केस मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम पर आधारित है, जिसमें इमरान हाशमी और शीबा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ब्लू मून

Book My Show Stream पर ब्लू मून किराए पर उपलब्ध है. ‘ब्लू मून’ में रिचर्ड लिंकलेटर द्वारा निर्देशित और रॉबर्ट कैप्लो द्वारा लिखी गई फिल्म में एथन हॉक ने गीतकार लोरेंज़ हार्ट का किरदार निभाया है. 31 मार्च, 1943 की शाम को, हार्ट सार्डिस बार में अपने टूटे हुए आत्मविश्वास का सामना करते हैं, जबकि उनके पूर्व सहयोगी रिचर्ड रॉजर्स (एंड्रयू स्कॉट) अपने अभूतपूर्व हिट संगीत नाटक “ओक्लाहोमा!” के उद्घाटन समारोह का जश्न मना रहे होते हैं. इस फिल्म को दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन मिले हैं. 

रन अवे

Netflix पर हार्लन कोबेन की ‘रन अवे’ साइमन (जेम्स नेस्बिट) की कहानी है, जिसकी जिंदगी तब बिखर जाती है जब उसकी बेटी पेज (एली डी लैंग) भाग जाती है और ड्रग्स और हिंसा में फंस जाती है. पार्क में एक मुलाकात से चौंकाने वाली घटनाएँ होती हैं, जो उसे एक खतरनाक अंडरवर्ल्ड की तलाश में खींच ले जाती हैं. यह थ्रिलर परिवार पर खतरे और बढ़ते जोखिमों का बेहतरीन चित्रण करती है. 

अतिरिक्त रिलीज

Zee5 पर फिल्म ‘ब्यूटी’ आ गयी है. यह एक पिता की कहानी है जो अपनी बेटी के गायब होने के बाद मुश्किलों से गुजरता है, जिसे जे एस एस वर्धन और आरवी सुब्रमण्यम ने डायरेक्ट किया है. इसमें अंकित कोय्या, नीलाखी पात्रा और वीके नरेश ने अभिनय किया है. इसी तरह JioHotstar पर आई ‘लव बियॉन्ड विकेट’ एक ऐसे क्रिकेटर की कहानी है जो नाकाम लोगों को कोचिंग देता है. इसे अरुणा राखी ने लिखा है, गणेश कार्तिकेयन ने डायरेक्ट किया है, जिसमें विक्रांत और अन्य कलाकार हैं.

MORE NEWS