India News (इंडिया न्यूज़),Urfi Javed, दिल्ली: ‘बेपनाह’, ’ऐ मेरे हमसफर’, ‘डायन’ और ‘कसौटी जिंदगी’ सहित कई टीवी शो में काम करने वाली टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी स्टाइल और अजीबों-गरीब आउटफिट को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी जब भी लोगों के बीच जाती हैं, तो उनसे ज्यादा उनके कपड़ों की चर्चा होती हैं। क्योंकी उर्फी जावेद को अच्छे से पता है कि लाइमलाइट में कैसे बने रहना है। दरअसल कभी उर्फी सिम कार्ड तो कभी ब्लेड जैसी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आती हैं। हाल ही में स्पिट्सविला फेम और अतरंगी फैशन सेंस वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं।
दरअसल बता दें,अतरंगी फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर से फूल और पत्तियों को ड्रेस बना बदन ढ़क सुर्खियो में छाई हुई है। जिसे देख हर किसी का सिर घूम जा रहा है। वही कुछ सोशल मीेडिया यूजर्स कमेंट कर ट्रोल कर रहे है। तो कुछ का कहना है की ये उर्फा जावेद हैं कुछ भी कर सकती हैं। वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा,”आज सुबह जब मैं फूल तोड़ने जा रही थी तब देखी की मेरा फुल ही नहीं है यह उर्फी दीदी ले गई चुराकर मेरा फूल” तो वही एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, “ऊपर वाले हवा चलादे”
यह भी पढ़ें: आर्यन का हौसला बढ़ाने के लिए शूटिंग सेट पर पहुंचे शाहरुख
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…