India News (इंडिया न्यूज़), Bigg Boss Season 17दिल्लीबिग बॉस ओटीटी 2 के बाद फैंस अब बिग बॉस 17 के लिए काफी एक्साइटेड है। इस शो को अक्टूबर में शुरु किया जाना है। इसके साथ ही इस बार शो में कौन कौन नजर आने वाला है। इसे लेकर भी फैंस काफी बेसब्र है। वहीं कुछ रिपोर्ट में कहा गया है कि शो में यूट्यूबर मृदुल मधोक को भी देखा जा सकता है।

इस बार यूट्यूबर्स का बिग बॉस के घर में चलेगा राज

खबरों में बताया जा रहा है कि मृदुल मधोक और शो के मेकर्स के बीच बात चल रही है, लेकिन अभी तक इसपर कोई पुष्टि नहीं की गई है। जैसा की सभी को पता है कि बिग बॉस टीवी पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रियलिटी शो है।

टॉप पर आता है रियलिटी शो

बिग बॉस के फैंस यह जानते है कि उनके प्यार से यह शो हमेशा टॉप पर ही रहता है। वहीं इसका सीजन 16 भी टॉप 10 में ही रहा था। पिछले सीजन में एमसी स्टेन शो को जीता था, और शिव ठाकरे फर्स्ट रनर-अप रहे थे। इसके साथ ही कई नाम ऐसे थे जिन्होंने काफी नाम बनाया था। शिव ठाकरे, अब्दु रोज़िक, निमरित कौर अहलूवालिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम, शालीन भनोट, टीना दत्ता और साजिद खान

मृदुल मधोक की शो में एंट्री?

बिग बॉस ओटीटी 2 की सफलता के बाद से ही मेकर्स दो महीने बाद ही नए सीजन को लाने की तैयारी कर चुके है। वहीं शो के मेकर्स कई सेलिब्रिटीज को अप्रोच भी कर चुके है। इसके साथ ही ओटीटी सीजन 2 में एल्विश यादव को विजेता घोषित किया गया था।

कब हो रहा है शो

इसके साथ ही बिग बॉस 17 में कई यूट्यूबर नजर आ सकते है। खैर उन्हें शो में देखना दिलचस्प होगा, बता दें कि शो 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और शो का नया कॉन्सेप्ट तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा मोटो व्लॉगर अनुराग डोभाल, एक्ट्रेस कनिका मान, पंड्या स्टोर फेम कंवर ढिल्लन जैसे स्टार्स के नाम भी चर्चा में हैं।

 

ये भी पढ़े: