India News (इंडिया न्यूज़), Shefali Jariwala :, दिल्ली: ‘कांटा लगा’ गाने से पॉपुलर हुई और बिग बॉस, नच बलिये और बूगी वूगी जैसे शोज में नज़र आ चुकी गॉर्जियस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। बता दें, शेफाली आए दिन अक्सर अपनी हॉट फोटो शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं। अब हाल ही में शेफाली जरीवाला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी गोवा ट्रिप की स्काई ब्लू बिकिनी में पति पराग त्यागी संग कुछ फोटो कैप्शन लिखा है, ’24×7 समर मूड’पूल में शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस काफी शॉक हैं।
क्योंकी शेफाली पराग के कंधे पर बैठकर स्विमिंग पूल में जमकर पोज दे रही हैं। जिसे देख इंटरनेट यूजर्स जमकर कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा,” इतनी अच्छी जल परी को देख रहा था और पीछे से ये काला जिंगा कहा से आ गया ” तो वही दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा,”गुलाब को देखते देखते, पीछे से काटा लगा,आआआ आआआआ “
शेफाली जरीवाला वायरल फोटो देखें
यह भी पढ़ें: घर-घर की कहानी हर घर तक पहुंचाने वाली एकता मना रही है आज अपना 48 वां जन्मदिन