India News (इंडिया न्यूज़), Thank You For Coming Poster Release: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर की बेटी और प्रोड्यूसर रिया कपूर (Rhea Kapoor) ने गुरुवार सुबह अपनी नई फिल्म का एलान किया। फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ के बाद रिया का ये पर्दे पर दूसरा प्रोजेक्ट है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसका नाम ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) था। इस पोस्टर के बाद अब ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।
टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में Thank You For Coming
आपको बता दें कि रिया कपूर ने ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ (Thank You For Coming) के नए पोस्टर फैंस के साथ शेयर किए है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रिया ने फिल्म के तीन अलग-अलग पोस्टर शेयर किए है। इसके साथ उन्होंने फैंस को गुड न्यूज भी दी है और बताया है कि ये फिल्म इस साल टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होगी।
भूमि पेडनेकर और शहनाज गिल आई नजर
इन पोस्टर में भूमि पेडनेकर, शहनाज गिल, कुशा कपिला और डॉली सिंह नजर आ रही है। पोस्टर को शेयर करने के साथ कैप्शन में रिया ने लिखा, “कच्चा प्यार, कमीनापन और कलेश साल की सबसे बड़ी चिक फ्लिक में!!!! टोरंटो में मिलते हैं! TIFF 2023 बेबी!”
रिया कपूर के पति कर रहे है फिल्म डायरेक्ट
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ से रिया कपूर के पति करण बुलानी अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में लीड रोल में शहनाज गिल, अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के नाम का अनाउंसमेंट हुआ है।
ये स्टार्स आएंगे नजर
इस फिल्म में डॉली अहलूवालिया, सुशांत दिवगिकर, अनिल कपूर, करण कुंद्रा भी अहम किरदार में नजर आएगे। फिल्म के पोस्टर पर फैंस जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं। हालांकि, पोस्ट में रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।