India News (इंडिया न्यूज़), Tiger 3, दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। सलमान तीसरी बार टाइगर के रूप में लौट रहे हैं और शाहरुख खान ‘पठान’ के रूप में कैमियो करेंगे। खबरों की मानें तो YRF ‘वॉर 2’ में सलमान, SRK और ऋतिक रोशन को कबीर के रूप में एक साथ लाने की योजना बना रहा है। हालाकि योजनाओ में थोड़ा बदलाव होता दिख रहा है। आदित्य चोपड़ा अब ‘टाइगर 3’ में पहली बार इस तिकड़ी को फिर से एक साथ लाना चाहते हैं और इसलिए, आखिरी समय में फिल्म में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं।
शाहरुख खान के बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’ में ऋतिक रोशन का कैमियो होगा। खबरों के मुताबिक कहा जा रहा हैं की पहले ‘वॉर’ फ्रेंचाइजी में सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन को एक साथ लाने की प्लैनिंग की जा रही थी, आखिरी समय में ‘टाइगर 3’ को शामिल कर लिया है। योजनाओं में बदलाव करते हुए, शाहरुख के अलावा ऋतिक भी ‘टाइगर 3’ में एक कैमियो में नजर आएंगे। यह सीन हाल ही में शूट किया गया था। बता दें की ऋतिक का कैमियो बहुत छोटा लेकिन प्रभावशाली है।
‘टाइगर 3’ का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है और बता दें की ये YRF जासूसी जगत की दूसरी फिल्म है। यह ‘टाइगर जिंदा है’ का अगला पार्ट हैं। इससे पहले, सलमान खान ने इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ में शानदार कैमियो किया था। इसके साथ ही बता दें युनिवर्स में शूट होने वाली अगली फिल्म ‘वॉर 2’ है। इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग स्पेन में होनी है। जिसमें ऋतिक के साथ कियारा अडवाणी को फाइनल कर लिया गया है।
ये भी पढ़े-
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…